HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बरेली में बियर फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका, तीन मजदूर बुरी तरह घायल

बरेली में बियर फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका, तीन मजदूर बुरी तरह घायल

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बियर फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हो गया। इस धमाके में तीन मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। आनन फानन में पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बियर फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हो गया। इस धमाके में तीन मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। आनन फानन में पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

पढ़ें :- Lucknow News: रेलवे ट्रैक पर लोहे का दरवाजा रखने वाले तीनों युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बियर फैक्ट्री में बॉयलर के अंदर धमाका हुआ है। धमाके में बॉयलर के टुकड़े फैक्ट्री से कई मीटर दूर मिले है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना की सूचना पाकर मौके पर कई अधिकारी पहुंच गए। पुलिस प्रशासन के लोग जान माल के नुकसान का आकलन करने में जुटे है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बरेली के बिशारतगंज क्षेत्र के आंवलाा अलीगंज रोड के किनारे स्थित जिंदल ग्रुप के एथेनॉल प्लांट में हुई। यहां धमाके के साथ बॉयलर फट गया था। बताया जा रहा है एसएनजे बॉयो प्रोडक्ट नाम के फैक्ट्री प्लांट में बॉयलर फटने के बाद उसकी कैप करीब पांच सौ मीटर दूर जा गिरी और इसमें आग लग गई।

हादसे में तीन मजदूर बुरी तरह झुलस गए। दो को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तीसरे को रेफर कर दिया गया। वहीं धमाके के बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।

पढ़ें :- Hapur News: मासूम बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसकर रेप करने वाले आरोपी की ग्रामीणों ने की थी पिटाई, इलाज के दौरान मौत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...