1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली AIIMS में लगी भीषण आग, आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने मशक्कत के बाद पाया काबू

दिल्ली AIIMS में लगी भीषण आग, आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने मशक्कत के बाद पाया काबू

एम्स दिल्ली के टीचिंग ब्लॉक में आज गुरुवार को सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एम्स डायरेक्टर ऑफिस में लगी थी आग। फिलहाल आग लगने के पीछे के कारणों का पता नहीं लग सका है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

दिल्ली। एम्स के टीचिंग ब्लॉक में आज गुरुवार को तड़के सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एम्स डायरेक्टर ऑफिस में आग लगी थी। फिलहाल आग लगने के पीछे के कारणों का पता नहीं लग सका है।

पढ़ें :- CM नीतीश कुमार का नया VIDEO वायरल, दूर से सेल्फी ले रही महिला से कहा- 'अरे इधरो आवो ना' जाने फिर क्या हुआ...

दिल्ली फायर ब्रिगेड ने बताया कि एम्स दिल्ली के टीचिंग ब्लॉक में गुरुवार को सुबह आग लग गई थी। आग में टीचिंग ब्लॉक के फर्नीचर और ऑफिस में रखे दस्तावेज जलकर राख हो गए। आग में कोई हताहात नहीं हुआ है।

पढ़ें :- अयोध्या राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश नाकाम, कश्मीरी शख्स गिरफ्तार, रोकने पर समुदाय विशेष के लगाए नारे

अचनाक आग लगने से एम्स हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। आनन फानन में फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

fire in delhi aiims

दिल्ली एम्स द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे के करीब सेकेंड फ्लोर के बॉयोलॉजी विभाग के रुम नंबर 2090 में आग लगने की खबर मिली। इसके बाद सिक्यॉरिटी और फायर कंट्रोल रुम को सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि फ्रिज में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...