दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में स्थित एक शोरूम में शनिवार को भीषण आग लग गई। एक दमकल विभाग के अधिकारी ने इसकी सूचना दी है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं।
नई दिल्ली: दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में स्थित एक शोरूम में शनिवार को भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इसकी सूचना दी है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं।अधिकारियों ने कहा कि उन्हें लाजपत नगर मार्केट के ब्लॉक-1 सेंट्रल मार्केट से भीषण आग लगने की सूचना मिली।
मिडिया रिपोर्टः के अनुसार दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया, यहाँ के एक शोरूम में आग लगी हुई है। आगे की जानकारियों के मिलने का इंतजार किया जा रहा है।फिलहाल आग के कारणें का पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट हो सकता है।