1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mathura News: सीवर लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूरों की मौत

Mathura News: सीवर लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूरों की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन के परिक्रमा मार्ग में शुक्रवार को श्याम कुटी के निकट सीवर लाइन की खुदाई करते समय मिट्ठी धंस गई। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन के परिक्रमा मार्ग में शुक्रवार को श्याम कुटी के निकट सीवर लाइन की खुदाई करते समय मिट्ठी धंस गई। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वृंदावन कोतवाली एसएचओ प्रशांत कपिल ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मथुरा वृंदावन नगर निगम के वार्ड संख्या 34 में हुआ। जहां फिरोजाबाद की एक संस्था द्वारा सीवर लाइन डालने का कार्य़ किया जा रहा था।

एसएचओ ने बताया कि मृतकों की पहचान फिरोजाबाद के निवासी मजदूर नौरंगीलाल और विजय सिंह जादौन के रुप में हुई। एसएचओ कपिल के अनुसार रात जब ये लोग परिक्रमा मार्ग में श्याम कुटी के निकट सीवर लाइन डालने के लिए खुदाई कर रहे थे, उसी दौरान मिट्टी का बहुत बड़ा हिस्सा धंस गया और उसके नीचे दो मजदूर दब गए।

उन्होंने बताया कि उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि मजदूरों के नाक और मुंह में मिट्टी भर जाने की वजह से दम घुटने से मौत हो गई।

पढ़ें :- इंडिगो पर सरकार का दबाव इसलिए नहीं है क्योंकि इनसे इन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड लिए थे...अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को घेरा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...