1. हिन्दी समाचार
  2. शिक्षा
  3. MCU ‘Abhyudaya’ concludes : सिनेमा की अधिकतर कहानियों में रामकथा की प्रेरणा : अनंत विजय

MCU ‘Abhyudaya’ concludes : सिनेमा की अधिकतर कहानियों में रामकथा की प्रेरणा : अनंत विजय

सिनेमा की विभिन्न विधाओं में लिखने वाले लेखक देश को देखने और समझने के बाद ही अलग-अलग विषयों का समावेश कहानियों में करते हैं। हमारे देश में कहानियों और उनके विषयों की कोई कमी नहीं है। समाज में अलग-अलग दौर में फिल्मों की कहानियां कैसे लिखी गई हैं, इसे पिछले अनेक दशकों की फिल्‍मों को देखकर समझा जा सकता है। यह विचार आज माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के 'अभ्युदय' के अंतिम दिन 'रुस्‍तम' तथा 'इकबाल' जैसी चर्चित फिल्मों के पटकथा लेखक श्री विपुल के. रावल ने व्‍यक्‍त की।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...