1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Meerut News: बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव

Meerut News: बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित नूरनगर में शुक्रवार को दो बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट पथराव हो गया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

मेरठ । उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित नूरनगर में शुक्रवार को दो बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट पथराव हो गया।

पढ़ें :- यूपी में ठंड ने कई जिलों में स्कूलों में लगाया ताला, मौसम विभाग ने 35 जिलों के लिए जारी किया 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छतो से एक दूसरे पर पत्थर फेंके गए और सड़क पर जमकर लाठी डंडे चले। सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है। लिसाड़ी गेट थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थितिको नियंत्रित किया और इलाके में शांति व्यवस्था बहाल की। पुलिस द्वारा दोनो पक्षों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि बच्चों के मामूली विवाद ने हिंसक रुप ले लिया। घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है,लेकिन वीडियो और चश्मदीदों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

पढ़ें :- UP School Closed : डीएम ने 12वीं तक के सभी स्कूलों में कल छुट्टी घोषित की , ठंड व कोहरे के चलते लिया बड़ा फैसला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...