1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Meerut News: बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव

Meerut News: बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित नूरनगर में शुक्रवार को दो बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट पथराव हो गया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

मेरठ । उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित नूरनगर में शुक्रवार को दो बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट पथराव हो गया।

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छतो से एक दूसरे पर पत्थर फेंके गए और सड़क पर जमकर लाठी डंडे चले। सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है। लिसाड़ी गेट थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थितिको नियंत्रित किया और इलाके में शांति व्यवस्था बहाल की। पुलिस द्वारा दोनो पक्षों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि बच्चों के मामूली विवाद ने हिंसक रुप ले लिया। घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है,लेकिन वीडियो और चश्मदीदों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने की बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...