HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भारत और नेपाल के अधिकारियों की नेपाल में हुई बैठक-वीडियो

भारत और नेपाल के अधिकारियों की नेपाल में हुई बैठक-वीडियो

भारत और नेपाल के अधिकारियों की नेपाल में हुई बैठक

By ब्यूरो महराजगंज 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ एवं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज भारत एवं नेपाल के उच्चाधिकारियों की कोऑर्डिनेशन कमेटी की एक बैठक महराजगंज जनपद के सोनौली सीमा से सटे नेपाल के भैरहवा में आयोजित की गई। जिसमें भारत के महराजगंज व सिद्धार्थनगर जनपद एवं नेपाल के रूपंदेही, कपिलवस्तु एवं नवलपरासी जिले के प्रशासन, पुलिस एवं विभिन्न सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान सीमा की सुरक्षा, अपराधियों पर रोकथाम सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए कई बातों पर सहमति बनी और सूचनाओं के आदान-प्रदान के जरिए सीमा की सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर एक दूसरे का सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई गई।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: पांचवे चरण के लिए कल होगी वोटिंग, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

महराजगंज के जनपद जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि बैठक का मुख्य मुद्दा बॉर्डर क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। सुरक्षा को लेकर नेपाल के अधिकारियों ने पूरा सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई है।

वही नेपाल के रूपंदेही जिले के जिलाधिकारी गणेश अर्याल ने बताया कि बैठक का मुख्य मुद्दा बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षा व अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाना था इसके साथ ही अयोध्या में आयोजित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बॉर्डर के सुरक्षा मुद्दे पर चर्चा हुई। जिसमें दोनों देशों के सुरक्षा निकाय मिलकर बॉर्डर क्षेत्र में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर प्रतिबद्धता जताई गई।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

पढ़ें :- मोदी परिवारवाद चलाते है भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है मोदी परिवार-दिग्विजय सिंह

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...