भारत में 3 मार्च को लांच होगा मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) कंपनी 2022 मे बैक एस-क्लास लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने 2021 में भारत में बनी एस-क्लास (S-Class) को 1.57 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था।
भारत में 3 मार्च को लांच होगा मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) कंपनी 2022 मे बैक एस-क्लास लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने 2021 में भारत में बनी एस-क्लास (S-Class) को 1.57 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था।
मर्सिडीज ने इससे पहले भारत में मेबैक जीएलएस 600 (Maybach GLS 600) को पिछले साल जून में 2.43 करोड़ की कीमत पर लॉन्च किया था। मर्सिडीज-बेंज S-Class भारत में मर्सिडीज मेबैक लाइनअप में लक्जरी एसयूवी जीएलएस 600 के साथ शामिल होगी। Mercedes-Benz S-Class दुनिया भर में टॉप गाड़ियों की लिस्ट में शामिल है।
2021 Mercedes Maybach S-Class को यूरोपीय कस्टमर्स के लिए 2 इंजन – वी8 और वी12 – के साथ पेश किया जा रहा है। S 680 4MATIC V12 इंजन और ऑल-व्हील ड्राइव 4MATIC के साथ आती है। इंजन 612 हॉर्सपावर जनरेट कर सकता है।