HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Rain Update : दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटों में होगी बारिश,अब बढ़ सकती है ठिठुरन 

Rain Update : दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटों में होगी बारिश,अब बढ़ सकती है ठिठुरन 

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR ) में अगले दो घंटों में मौसम विभाग (Meteorological Department)  ने बारिश की संभावना जताई है। इससे दिल्ली में अब ठिठुरन बढ़ सकती है। रविवार को दिनभर बादलों की आवाजाही रही। साथ ही ठंडी हवा चलती रही, जिस कारण तापमान में भी गिरावट और सर्दी बढ़ गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR ) में अगले दो घंटों में मौसम विभाग (Meteorological Department)  ने बारिश की संभावना जताई है। इससे दिल्ली में अब ठिठुरन बढ़ सकती है। रविवार को दिनभर बादलों की आवाजाही रही। साथ ही ठंडी हवा चलती रही, जिस कारण तापमान में भी गिरावट और सर्दी बढ़ गई।

पढ़ें :- यूपी में अगले 48 घंटे में बारिश, वज्रपात और आंधी-तूफान अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

आज दिन में धूप भी तेज नहीं थी। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, देर शाम या रात में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री कम था। वहीं, अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है।

इन इलाकों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग (Meteorological Department)  के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत कुंज, हौजखास, मालवीयनगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आयानगर, डेरामंडी और एनसीार के नोएडा और गाजियाबाद, हरियाणा के गुरुग्राम, फारुखनगर में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

मौसम  बदला

पढ़ें :- UP Weather Update : यूपी के 40 जिलों में वज्रपात और 14 जिलों में आंधी व ओलावृष्टि का अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत

दिसंबर के पहले सप्ताह के आखिरी दिनों में ही मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया था। तापमान गिरने के साथ ठंडी हवाएं भी चलना शुरू हो गई थीं। फिलहाल सुबह शाम की ठंड बनी हुई थी, जबकि पूरे दिन मौसम सुहाना रहता था। हालांकि अब दिन में भी ठंड रह रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...