HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. MG Comet EV :  एमजी की इलेक्ट्रिक कार Comet 19 अप्रैल को होगी पेश, जानें छोटी और सस्ती EV  के फीचर

MG Comet EV :  एमजी की इलेक्ट्रिक कार Comet 19 अप्रैल को होगी पेश, जानें छोटी और सस्ती EV  के फीचर

अगर आप सबसे छोटे वाहन की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश पूरी होने जा रही है। भारतीय ऑटो मार्केट सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार में 19 अप्रैल को आएगी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

MG Comet EV : अगर आप सबसे छोटे वाहन की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश पूरी होने जा रही है। भारतीय ऑटो मार्केट सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार में 19 अप्रैल को आएगी।  कॉमेट ईवी ब्रांड के भारत पोर्टफोलियो में सबसे छोटा वाहन होगा।, और यह हमारे बाजार में बिक्री के लिए सबसे छोटा ऑल-इलेक्ट्रिक यात्री वाहन भी होगा। अगले कुछ महीनों में एमजी कॉमेट ईवी की कीमतों की घोषणा होने की उम्मीद है।रिपोर्ट्स के अनुसार,  कॉमेट   ईवी Wuling Air EV पर बेस्ड है।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

एमजी कॉमेट ईवी कंपनी SAICs GSEV(ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल) बॉर्न-ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। ये लंबाई में 2,974mm, हाईट में 1,631mm और चौड़ाई में 1,505mm है। कॉमेट ईवी तीन दरवाजों वाली हैचबैक है ये इस तरह की बॉडी स्टाइल के साथ आने वाली पहली कार है। चार सीटों वाला ईवी 2,010mm व्हीलबेस के साथ आएगा।

Price:  एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

Battery Pack and Range: अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गाड़ी के साथ दो बैटरी पैक्स 17.3 केडब्ल्यूएच और 26.7 केडब्ल्यूएच की चॉइस मिलती है। इस इलेक्ट्रिक कार में 40 पीएस पावर जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है जिसके साथ इसमें रियर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन है। यह गाड़ी 17.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 200 किमी की रेंज तय करती है, जबकि 26.7 केडब्ल्यूएच के साथ 300 किमी की रेंज देती है।

एमजी कॉमेट ईवी में 10.25-इंच डिजिटल फ्लोटिंग डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटो एसी और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

पढ़ें :- New York Auto Show : हुंडई ने 2025 सांता क्रूज़ से उठाया पर्दा , जानें खूबियां और इंटीरियर

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...