HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. MHSRB Recruitment: Assistant Surgeon सिविल असिस्टेंट सर्जन समेत कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें जल्द आवेदन

MHSRB Recruitment: Assistant Surgeon सिविल असिस्टेंट सर्जन समेत कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें जल्द आवेदन

तेलंगाना के मेडिकल हेल्थ सर्विस भर्ती बोर्ड (MHSRB) ने सिविल असिस्टेंट सर्जन (DPHFW), ट्यूटर (DME), सिविल असिस्टेंट सर्जन-जनरल/जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर्स (TVVP) और सिविल असिस्टेंट सर्जन (IPM) के पदों पर बंपर नौकरियां निकाली है. नोटिस के मुताबिक, कुल 1326 खाली पदों पर भर्ती होगी.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

MHSRB Recruitment: तेलंगाना के मेडिकल हेल्थ सर्विस भर्ती बोर्ड (MHSRB) ने सिविल असिस्टेंट सर्जन (DPHFW), ट्यूटर (DME), सिविल असिस्टेंट सर्जन-जनरल/जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर्स (TVVP) और सिविल असिस्टेंट सर्जन (IPM) के पदों पर बंपर नौकरियां निकाली है. नोटिस के मुताबिक, कुल 1326 खाली पदों पर भर्ती होगी.

पढ़ें :- Indian Navy Recruitment: भारतीय नेवी ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्ती, कैंडिडेट्स आज ही करें अप्लाई

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2022 से आरम्भ होकर 14 अगस्त 2022 तक चलेगी. जो कैंडिडेट्स MHSRB सिविल असिस्टेंट 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए.

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 15 जुलाई 2022
  • ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 14 अगस्त 2022

पदों का विवरण

  • सिविल असिस्टेंट सर्जन (पब्लिक हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर निदेशालय)- 751
  • ट्यूटर (मेडिकल एजुकेशन निदेशालय)- 357
  • सिविल असिस्टेंट सर्जन-जनरल/जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (तेलंगाना विद्या विधान परिषद)- 211
  • असिस्टेंट सर्जन (इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन)- 7

वेतनमान

  • सिविल असिस्टेंट सर्जन (पब्लिक हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर निदेशालय)- 58,850- 1,37,050 रुपये प्रति माह
  • ट्यूटर (मेडिकल एजुकेशन निदेशालय)- 57,700- 1,82,400 रुपये प्रति माह
  • सिविल असिस्टेंट सर्जन-जनरल/जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (तेलंगाना विद्या विधान परिषद)-58,850- 1,37,050 रुपये प्रति माह
  • सिविल असिस्टेंट सर्जन (इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन)- 58,850- 1,37,050 रुपये प्रति माह

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

  • एमबीबीएस किया होना चाहिए.
  • तेलंगान स्टेट मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण.

आयु सीमा

अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 44 साल के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क

200 रुपये

पढ़ें :- 27 November ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...