इन दिनों शादी हो या कोई दूसरा फंक्शन, एक पंजाबी सॉन्ग काली एक्टिवा लोगों के बीच काफी पॉप्युलर हो रहा है. लोग इस गाने पर जमकर डांस करते और रील बनाते नज़र आ रहे हैं. जिसे देखो वही इस पंजाबी गाने पर अपना डांस टैलेंट दिखा रहा है.
Little Girl Dance Video: इन दिनों शादी हो या कोई दूसरा फंक्शन, एक पंजाबी सॉन्ग काली एक्टिवा लोगों के बीच काफी पॉप्युलर हो रहा है. लोग इस गाने पर जमकर डांस करते और रील बनाते नज़र आ रहे हैं. जिसे देखो वही इस पंजाबी गाने पर अपना डांस टैलेंट दिखा रहा है. अब सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें ये बच्ची ढोल की थाप पर वायरल सॉन्ग काली एक्टिवा पर डांस करती नज़र आ रही है.
इस छोटी बच्ची के वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. इंस्टाग्राम यूजर @sivkan_121 द्वारा शेयर की गई इस क्लिप को अब तक तीन मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो में छोटी बच्ची को फुल एनर्जी के साथ नाचते हुए दिखाया गया है, जिसमें एक शख्स ढोल की थाप के साथ काली एक्टिवा गा रहा है. ट्रेडिशनल आउटफिट पहने हुए वह बच्ची अपने डांस से देखने वालों के चेहरे पर मुस्कान ला देती है. सभी सोशल मीडिया यूजर्स मनमोहक वीडियो तारीफ कर रहे हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Viral News : बेटी होते ही झूम उठा परिवार, पिता ने 'धुरंधर' का Fa9la Dance कर मनाया जश्न; आदित्य धर ने बताया- 'ट्रेंड विनर'
एक यूजर ने उसे “छोटी राजकुमारी” कहा और ढोल वादक की भी जमकर तारीफ की है: “सुंदर डांस के साथ इतनी प्यारी राजकुमारी, और ढोल वाला बहुत अच्छा गा रहा है.”एक अन्य यूजर ने कहा, ‘ढोली और बच्चे दोनों को बहुत सारा प्यार.’ इंटरनेट का एक वर्ग उनकी स्टाइल से खास तौर पर इंप्रेस हुआ, एक यूजर ने कहा, “वाह, वाह, बहुत बढ़िया. मुझे डांस और उसका पहनावा बहुत पसंद आया.” काली एक्टिवा – पिंड दे गेरह रूपिंदर हांडा द्वारा गाया गया एक लोकप्रिय पंजाबी गीत है, जिसमें देसी क्रू का संगीत और नरिंदर बाथ का गीत है.