प्रदेश सरकार के एक ताकतवर मंत्री के पास मलाईदार विभाग है, जिस विभाग के एक प्रमुख अफसर हैं। विभाग में मौजूद एक 'सिंह साहब' अफसरों के बेहद ही करीबी हैं, जिनके इशारों पर किसी ज्वैलर्स और किस फ्लैट में ब्लैकमनी पहुंचेगी तय होता है। 'सिंह साहब' के इशारों पर ही पूरी ब्लैकमनी की सुरक्षित जगह पहुंचाया जाता है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार पर शिकंजा कस रहे हैं। भ्रष्टाचारियों पर वो लगातार कार्रवाई कर रहे हैं लेकिन उनके ही मंत्री मंडल में शामिल एक मंत्री और अफसर का भ्रष्टाचार से काफी लगाव बढ़ता जा रहा है। दरअसल, मंत्री के पास एक मलाईदार विभाग की जिम्मेदारी है। इस मलाईदार विभाग से मंत्री और अफसर ने जमकर रुपये लूटे हैं। विभाग से कमाए काली कमाई को मंत्री और अफसर अपने घर में नहीं रखते, जबकि इन रुपयों को राजधानी लखनऊ स्थित एक ज्वैलर्स के यहां रखते हैं। पर्दाफाश न्यूज के पास मंत्री और ज्वैसर्ल के बीच कनेक्शन के बारे में पुख्ता जानकारी हाथ लगी है।
दरअसल, प्रदेश सरकार के एक ताकतवर मंत्री के पास मलाईदार विभाग है, जिस विभाग के एक प्रमुख अफसर हैं। विभाग में मौजूद एक ‘सिंह साहब’ अफसरों के बेहद ही करीबी हैं, जिनके इशारों पर किसी ज्वैलर्स और किस फ्लैट में ब्लैकमनी पहुंचेगी तय होता है। ‘सिंह साहब’ के इशारों पर ही पूरी ब्लैकमनी की सुरक्षित जगह पहुंचाया जाता है।
बता दें कि, मंत्री और अफसर ने मिलकर विभाग की टेंडर प्रक्रिया से लेकर अन्य कामों में खूब धन बटोरे। बताया जा रहा है कि, मंत्री और अफसर ने मिलकर करोड़ों रुपये की वसूली की है। इन रुपयों को उन्होंने लखनऊ के तेलीबाग स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंचवाया है। बताया जा रहा है कि, ज्वैलर्स ने मंत्री और अफसर की करोड़ों की ब्लैक मनी को खपत किया है। जरूरत पड़ने पर ज्वैलर्स उन्हें रुपये पहुंचाता है। अगर इसकी जांच हो तो और भी सच्चाई सामने आएगी।
ब्लैकमनी को खफा रहे ज्वैलर्स
सूत्रों की माने तो राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रदेश के कई बड़े ज्वैलर्स ब्लैकमनी को खपाने में जुटे हुए हैं। इनके पास कई अफसरों से लेकर मंत्रियों तक की ब्लैकमनी पहुंचती है, जिसे ये अपने धंधे में लगाकर व्हाइट करते हैं। राजधानी लखनऊ के कई ऐसे ज्वैलर्स की जानकारी पर्दाफाश के हाथ लगी है, जो ब्लैकमनी को अपने पास या फिर अपने कारोबार में लगा रहे हैं। इनके नामों का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।