अमेरिका में लापता हुई भारतीय छात्रा सुदीक्षा कोनांकी की खोजबीन अब बंद कर दी गई है।
Missing Indian student : अमेरिका में लापता हुई भारतीय छात्रा सुदीक्षा कोनांकी की खोजबीन अब बंद कर दी गई है। खबरों के अनुसार, अधिकारियों का मानना है कि वह समुद्र की तेज लहरों में बह गई। छात्रा के लापता होने की खबर से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
सुदीक्षा कोनांकी, जो अमेरिका में पढ़ाई कर रही थीं, पिछले हफ्ते अचानक लापता हो गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह दोस्तों के साथ समुद्र किनारे घूमने गई थीं, जहां अचानक लहरों ने उन्हें खींच लिया। उनकी तलाश के लिए पुलिस और बचाव दल ने कई दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
सुदीक्षा के माता-पिता ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद थी कि वह किसी तरह वापस लौट आएगी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। समुद्र की तेज लहरें उसे अपने साथ ले गईं।” परिवार ने अमेरिकी प्रशासन और भारतीय दूतावास से पूरी जानकारी साझा करने की मांग की है। भारतीय छात्र समुदाय इस घटना से सदमे में है। अमेरिका में पढ़ाई कर रहे कई भारतीय छात्रों ने सोशल मीडिया पर सुदीक्षा को याद करते हुए शोक संदेश साझा किए।
अमेरिका और डोमिनिकन रिपब्लिक की सरकारें सुदीक्षा की तलाश में जुटीं थीं और मामले की जांच कर रहीं थी। कई दिन की तलाश के बाद अब दोनों सरकारों ने लापता भारतीय छात्रा की खोज बंद करने का फैसला किया और इसके लिए सुदीक्षा के परिजनों से बयान जारी करा मंजूरी ली गई।