1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. मिथुन चक्रवर्ती का दादा साहब फाल्के अवॉर्ड दिये जाने पर आया पहला रिएक्शन; बोले- न मैं हंस पा रहा हूं, न रो पा रहा हूं…

मिथुन चक्रवर्ती का दादा साहब फाल्के अवॉर्ड दिये जाने पर आया पहला रिएक्शन; बोले- न मैं हंस पा रहा हूं, न रो पा रहा हूं…

Mithun Chakraborty Reaction On Dadasaheb Phalke Award: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड दिया जा रहा है। जिसका ऐलान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने सोमवार को एक्स पोस्ट के माध्यम से किया। वहीं, भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान दिये जाने पर मिथुन की पहली प्रतिक्रिया सामने आयी है। अभिनेता ने कहा कि उन्होंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी। वह बेहद खुश हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Mithun Chakraborty Reaction On Dadasaheb Phalke Award: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड दिया जा रहा है। जिसका ऐलान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने सोमवार को एक्स पोस्ट के माध्यम से किया। वहीं, भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान दिये जाने पर मिथुन की पहली प्रतिक्रिया सामने आयी है। अभिनेता ने कहा कि उन्होंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी। वह बेहद खुश हैं।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

कोलकाता में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित होने की घोषणा होने पर अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, “मेरे पास शब्द नहीं हैं। न तो मैं हंस सकता हूं और न ही रो सकता हूं। यह इतनी बड़ी बात है… मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी। मैं बेहद खुश हूं। मैं इसे अपने परिवार और दुनिया भर में अपने प्रशंसकों को समर्पित करता हूं।” अवॉर्ड के ऐलान के बाद पीएम मोदी ने मिथुन को बधाई दी। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “मुझे खुशी है कि श्री मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वे एक सांस्कृतिक प्रतीक हैं, जिन्हें उनकी बहुमुखी प्रतिभा के लिए पीढ़ियों से सराहा जाता रहा है। उन्हें बधाई और शुभकामनाएं।”

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...