HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. MLC Election 2022: भाजपा के 9 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, निर्विरोध निर्वाचन होना तय

MLC Election 2022: भाजपा के 9 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, निर्विरोध निर्वाचन होना तय

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के 9 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यख स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे। नामांकन के बाद भाजपा के सभी 9 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के 9 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यख स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे। नामांकन के बाद भाजपा के सभी 9 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय है।

पढ़ें :- INDIA गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी पहुंचे बैजू यादव के सोनौली कार्यालय,बैठक

वहीं, राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप के कोरोना संक्रमित होने के कारण उनके प्रतिनिधि ने नामांकन दाखिल किया है। भाजपा ने बुधवार को ही अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था।

गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी, भाजपा के लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा और बनवारीलाल दोहरे ने अपना नामांकन दाखिल किया।

बता दें कि, प्रदेश के 13 विधान परिषद सीटों के लिए नामांकन दाखिल किया गया है,​ जिसमें से भाजपा के 9 और सपा के चार उम्मीदवार हैं। इनमें से सभी प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है।

 

पढ़ें :- Swati Maliwal Case : प्रियंका गांधी बोलीं- मैं हमेशा ही महिलाओं के साथ हूं, बीजेपी के नेता इस मुद्दे पर कैसे बोल सकते है?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...