1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Model Nude Video: अमेरिकन रैपर की पत्नी ऑस्ट्रेलियन मॉडल बियांका सेंसरी ने रेड कार्पेट पर उतारे कपड़े

Model Nude Video: अमेरिकन रैपर की पत्नी ऑस्ट्रेलियन मॉडल बियांका सेंसरी ने रेड कार्पेट पर उतारे कपड़े

ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 हमेशा की तरह इस बार भी चर्चा का विषय बन गया है. मशहूर पॉप सिंगर बियॉन्से नॉलेस (Beyonce) पहली ब्लैक वुमेन बनीं, जिन्होंने बेस्ट कंट्री एल्बम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किया. इसके अलावा कई और सितारों ने भी मंच पर पहली बार खिताब जीतकर सफलता के झंडे लहराए.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Grammy Awards 2025: ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 हमेशा की तरह इस बार भी चर्चा का विषय बन गया है. मशहूर पॉप सिंगर बियॉन्से नॉलेस (Beyonce) पहली ब्लैक वुमेन बनीं, जिन्होंने बेस्ट कंट्री एल्बम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किया. इसके अलावा कई और सितारों ने भी मंच पर पहली बार खिताब जीतकर सफलता के झंडे लहराए.

पढ़ें :- फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का पहला लुक देख अंचभित हुए फैंस, डायरेक्टर ने कह डाली बड़ी बात

लेकिन इसके अलावा ग्रैमी अवॉर्ड्स कई और चीज के लिए भी लाइमलाइट में बना हुआ है. वो ये कि अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) की पत्नि ऑस्ट्रेलियन मॉडल बियांका सेंसरी (Bianca Censori) ने रेड कार्पेट पर अपने कपड़े उतार दिए. अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ग्रैमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर उस वक्त शोर मच गया जब, रैपर कान्ये वेस्ट की पत्नी कैमरे के सामने बिना कपड़ों के पोज देने लगी. पहले बियांका सेंसरी ब्लैक कलर का लॉन्ग कोट पहने पहुंची फिर वो पीछे पलटी और अपना कोट उतार दिया.

https://twitter.com/AsianTrials/status/1886236476016574583

फिर न्यूड होकर कान्ये के साथ पोज देने लग गई. इस दारौन उन्होंने केवल स्किन कलर की सी थ्रू ड्रेस पहनी थी. वहीं, अब उनके कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया (Bianca Censori Nude Look) पर छाए हैं. दोनों की इस हरकत को देख लोग शॉक हो गए और अब चारों ओर बस इसकी ही चर्चा हो रही है.

पढ़ें :- खुदा के मुकाबले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहतर हैं, कुछ तो ख्याल करते हैं..., जानें जावेद अख्तर ने ऐसा क्यों कहा?

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...