HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. मोदी कैबिनेट ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी पर लगाई मुहर,जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

मोदी कैबिनेट ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी पर लगाई मुहर,जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

देश लंबे समय से टेलीकाॅम कंपनियां (Telecom Companies) 5जी स्पेक्ट्रम (5G spectrum) की नीलामी का इंतजार कर रहा था। केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) ने 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी पर बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में मुहर लगा दी है। कैबिनेट बैठक के बाद जल्द टेलीकाॅम विभाग (Telecom Department) की तरफ से जल्द आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश लंबे समय से टेलीकाॅम कंपनियां (Telecom Companies) 5जी स्पेक्ट्रम (5G spectrum) की नीलामी का इंतजार कर रहा था। केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) ने 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी पर बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में मुहर लगा दी है। कैबिनेट बैठक के बाद जल्द टेलीकाॅम विभाग (Telecom Department) की तरफ से जल्द आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

पढ़ें :- WhatsApp Account Ban : भारत में Meta ने 84 लाख वॉट्सऐप अकाउंट को किया बैन, जानें क्यों हुआ एक्शन

सरकार की तरफ जारी बयान में कहा गया है कि 72 गिगा हर्टज के स्पेक्ट्रम की नीलामी 20 साल के लिए की जाएगी। बता दें, 5जी की स्पीड 4जी से 10 गुना ज्यादा होगी।

5जी स्पेक्ट्रम (5G spectrum)  की बोली जुलाई के अंत तक संभव है। इस ऑक्शन में टेलीकाॅम सेक्टर (Telecom Sector) के तीन बड़े प्लेयर्स रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के शामिल होने की संभावना है। नीलामी लगाने वाले के पास 10 साल के बाद स्पेक्ट्रम को सरेंडर करने का भी विकल्प रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी (5G Spectrum Auction) का दूरसंचार विभाग (Telecom Department का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। इसके तहत जनता और उद्यमों को 5जी सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सफल बोलीदाताओं को स्पेक्ट्रम आवंटित किया जाएगा। सरकार 20 वर्ष की वैधता वाले कुल 72097.85 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की जुलाई माह के अंत तक नीलामी करेगी। इसके अलावा विभिन्न निम्न, मध्यम और उच्च फ्रिक्वेंसी बैंड के लिए भी स्पेक्ट्रम नीलामी की जाएगी।

इसमें कहा गया कि सफल बोली दाताओं को अग्रिम भुगतान करने की कोई अनिवार्यता नहीं होगी। ऐसा पहली बार हो रहा है। स्पेक्ट्रम के लिए भुगतान 20 बराबर सालाना किस्तों में किया जाएगा और ये अग्रिम किस्तें प्रत्येक वर्ष की शुरुआत में देनी होगी।

पढ़ें :- 15 साल बाद टीवी पर कमबैक कर रही हैं स्मृति ईरानी? इस सुपर हिट शो में आएगीं नजर, झूमे फैंस

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...