HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. किसानों को नए साल के पहले दिन मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, एकमुश्त विशेष पैकेज को दी मंजूरी, नहीं बढ़ेंगे DAP के रेट

किसानों को नए साल के पहले दिन मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, एकमुश्त विशेष पैकेज को दी मंजूरी, नहीं बढ़ेंगे DAP के रेट

नए साल के पहले दिन मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) की बैठक में कई अहम फैसले लिए। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने को मंजूरी दे दी, जिसके लिए कुल 69515.71 करोड़ रुपए आवंटित किए गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। नए साल के पहले दिन मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) की बैठक में कई अहम फैसले लिए। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने को मंजूरी दे दी, जिसके लिए कुल 69515.71 करोड़ रुपए आवंटित किए गए। कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि किसानों को 50 किलो DAP का एक बैग 1350 रुपए में मिलता रहेगा. सरकार ने DAP पर 3850 करोड़ रुपए अतिरिक्त सब्सिडी देने का फ़ैसला किया है। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में बढ़ती कीमत के चलते ये फैसला लिया गया है, ताकि बढ़ती कीमतों का असर किसानों पर न पड़े।

पढ़ें :- Viral Video-सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ मिले पीएम नरेंद्र मोदी से, इन दोनों की देखने लायक है जुगलबंदी

किसानों को DAP का 50 KG का बैग 1350 में मिलता रहेगा

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Minister Ashwini Vaishnav) ने एक ब्रीफिंग में कहा कि कैबिनेट ने किसानों को किफायती कीमतों पर डीएपी (DAP) की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 01 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक की अवधि के लिए एनबीएस सब्सिडी से परे DAP पर एकमुश्त विशेष पैकेज के विस्तार को मंजूरी दी है, कैबिनेट के फैसले से यह सुनिश्चित होगा कि किसानों को 50 किलोग्राम के बैग के लिए 1,350 रुपये प्रति बैग DAP उर्वरक मिलता रहेगा।

नए साल की पहली कैबिनेट बैठक किसानों को समर्पित

वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 2025 की पहली कैबिनेट बैठक किसानों को समर्पित की गई है, इस पहली बैठक में किसानों से संबंधित व्यापक चर्चा हुई, जिसमें विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया और आज लिए गए निर्णय पूरी तरह से किसानों के कल्याण पर केंद्रित हैं। उन्होंने कहा कि आज लिया गया सबसे बड़ा फैसला ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) को बढ़ाना था, जिससे किसानों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव आया है। इसका आवंटन बढ़ाकर 69,515 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इस योजना के कारण किसानों के जीवन में आए वास्तविक बदलावों को देखते हुए आवंटन में वृद्धि की गई है।

पढ़ें :- मनमोहन सिंह जी का निधन हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति, उनका जीवन ईमानदारी, सादगी का प्रतीक : पीएम मोदी

‘800 करोड़ रुपये का कोष बनाया’

पीएम फसल बीमा योजना (PM Crop Insurance Scheme) पर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव (Union Electronics and IT Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा कि तेज़ मूल्यांकन, क्लेम सैटेलमेंट में तेजी, नवाचार और प्रौद्योगिकी के लिए 800 करोड़ रुपये का कोष बनाया गया है। कवरेज बढ़ाने और नामांकन को आसान बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल बनाने का फैसला किया है। अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने कहा कि 2014 से पीएम मोदीजी ने सुनिश्चित किया है कि किसानों को बाजार के उतार-चढ़ाव का खामियाजा न उठाना पड़े। 2014-24 तक उर्वरक सब्सिडी 11.9 लाख करोड़ रुपये थी, जो 2004-14 से दी गई सब्सिडी से दोगुनी से भी अधिक है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...