Mohali Scientist Murdered: मोहाली में पार्किंग विवाद में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च के वैज्ञानिक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सेक्टर 66 में मंगलवार देर शाम वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक स्वर्णकार की अपने पड़ोसियों के साथ पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान हाथापाई में पहले से बीमार चल रहे अभिषेक को धक्का लग गया और वह जमीन पर गिर गए। वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान की उनकी मौत हो गयी।
Mohali Scientist Murdered: मोहाली में पार्किंग विवाद में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च के वैज्ञानिक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सेक्टर 66 में मंगलवार देर शाम वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक स्वर्णकार की अपने पड़ोसियों के साथ पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान हाथापाई में पहले से बीमार चल रहे अभिषेक को धक्का लग गया और वह जमीन पर गिर गए। वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान की उनकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार, वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक स्वर्णकार पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनकी दोनों किडनियों में परेशानी थी। 29 साल के डॉ, अभिषेक मोहाली के सेक्टर 66 में अपने परिजनों के साथ किराये पर रहते थे। वह इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि वह मंगलवार की रात को जब लौटे तो बाइक पार्क कर दी। इस पर पड़ोस के मोंटी और कुछ अन्य लोगों ने ऐतराज जताया। आरोपी मोंटी ने पहले तो गाली-गलौज की और फिर अभिषेक के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। फिर उसने अभिषेक को जमीन पर पटक दिया और मुक्के जड़ दिये।
मृतक के परिवार का आरोप है कि पेट में मुक्का मारने से अभिषेक गली में गिर गए और वह उठ नहीं पाए। फिर आरोपी मोंटी उन्हें अपनी गाड़ी से फोर्टिस अस्पताल ले गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस बीच अभिषेक साथ की गयी मारपीट की घटना सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस घटना के बाद मृतक के परिजन और अन्य पड़ोसी बेहद आक्रोशित हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कह रही है।