HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mohammed Rizwan jeevan parichay : रिजवान लगा पाएंगे कुंदरकी विधानसभा सीट पर जीत का चौका?

Mohammed Rizwan jeevan parichay : रिजवान लगा पाएंगे कुंदरकी विधानसभा सीट पर जीत का चौका?

Mohammed Rizwan jeevan parichay : यूपी के मुरादाबाद जिले में कुंदरकी विधानसभा सीट (Kundarki Assembly Seat) से 17वीं विधानसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रिजवान को लगातार दूसरी और कुल तीसरी बार मैदान मारने में सफल रहे थे। रिजवान के कड़े मुकाबले में बीजेपी ने रामवीर सिंह को 10 हजार वोट के अंतर से हराकर तीसरी बार ​विधायक निर्वाचित हुए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Mohammed Rizwan jeevan parichay : यूपी (UP) के मुरादाबाद जिले (Moradabad District) में कुंदरकी विधानसभा सीट (Kundarki Assembly Seat) से 17वीं विधानसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) को लगातार दूसरी और कुल तीसरी बार मैदान मारने में सफल रहे थे। रिजवान के कड़े मुकाबले में बीजेपी (BJP) प्रत्याशी रामवीर सिंह (Ramveer Singh) को 10 हजार वोट के अंतर से हराकर तीसरी बार ​विधायक निर्वाचित हुए हैं।

पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार

शिक्षा और जीवन शैली
विधायक मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan)  का जन्म मुरादाबाद जिले (Moradabad District)  में हुआ था। वह मुरादाबाद के ही केदार नाथ गिरधारीलाल खत्री पीजी कॉलेज (Kedar Nath Girdharilal Khatri PG College) से ग्रेजुएट हैं। विधायक बनने से पहले वह खेती-किसानी करते थे।

ये है पूरा सफरनामा

नाम – मोहम्‍मद रिजवान
निर्वाचन क्षेत्र – 29, कुन्दरकी विधानसभा सीट
जिला – मुरादाबाद
दल – समाजवादी पार्टी
पिता का नाम – भुल्लन
जन्‍म तिथि –04 जुलाई, 1953
जन्‍म स्थान – ग्राम- डोमघर (मुरादाबाद)
धर्म – इस्लाम
जाति – तुर्क
शिक्षा – स्नातक
विवाह तिथि – 1975
पत्‍नी का नाम – नईमा बेगम
सन्तान – तीन पुत्र, दो पुत्रियां
व्‍यवसाय – कृषि, उद्योग
मुख्यावास – ग्राम-डोमघर, पोस्ट- फरहेंदी, जनपद- मुरादाबाद

राजनीतिक योगदान
2002 फरवरी चौदहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
2002-2003 सदस्य, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति
2007-2012 सोलहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
2007-2012 सदस्य, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित

पढ़ें :- एसपी महराजगंज ने भारत-नेपाल बार्डर के अति संवेदनशील मार्गो का किया निरीक्षण

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...