लंदन से दिल्ली (London to Delhi) आ रही एक 21 वर्षीय युवती के साथ एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India Flight) में नशे में धुत एक युवक ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया। आरोपी ने न केवल आपत्तिजनक हरकतें कीं बल्कि पीड़िता को जबरन किस करने की भी कोशिश की।
नई दिल्ली। लंदन से दिल्ली (London to Delhi) आ रही एक 21 वर्षीय युवती के साथ एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India Flight) में नशे में धुत एक युवक ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया। आरोपी ने न केवल आपत्तिजनक हरकतें कीं बल्कि पीड़िता को जबरन किस करने की भी कोशिश की। दिल्ली पहुंचने के बाद पीड़िता ने परिवार के सहयोग से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
पीड़िता ने बताया कि युवक ने पहले टी-शर्ट के अंदर हाथ डाला और फिर वह मेरी ट्राउजर के अंदर हाथ डालकर… यह कहते हुए करीब 21 वर्षीय छात्रा ठिठक जाती है। पीड़िता फ्लाइट की करीब साढ़ आठ घंटे लंबी दहशत भरा पूरा सफर सुबकते हुए पुलिस को बताती है कि नशे में धुत एक युवक पूरे सफर में किस तरह उसका फिजिकल और मेंटल मोलेस्टेशन (Physical and Mental Molestation) करता रहा। पुलिस ने पीड़िता की आपबीती सुनने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
दरअसल, यह घटना लंदन से दिल्ली (London to Delhi) आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-2018 (Air India flight AI-2018) की है। पीड़िता मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है और फिलहाल लंदन की किंगस्टन यूनिवर्सिटी (Kingston University of London) में पढ़ाई कर रही है। 5 फरवरी को पीड़िता एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-2018 (Air India flight AI-2018) से लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट (London’s Heathrow Airport) से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) के लिए रवाना हुई थी। आरोप है कि फ्लाइट में उसकी बगल वाली सीट पर आकाश नाम का एक शख्स बैठा था। फ्लाइट टेकऑफ होने के कुछ मिनटों बाद आकाश ने पीड़िता से वाईफाई कनेक्शन के बहाने बातचीत शुरू की।
इस बातचीत के दौरान आकाश ने पीड़िता को ड्रिंक ऑफर करते हुए उसकी तरफ कोक की बोतल बढ़ा दी और चियर्स करने के लिए बोला। आरोप है कि जब पीड़िता फ्लाइट में मूवी देख रही थी, तब वह लगातार उससे बातचीत करने की कोशिश कर रहा था और वीडियो बना रहा था। उसकी इस हरकत को सामान्य मानकर पीड़िता ने नजर अंदाज कर दिया। इसके बाद, पीड़िता ने खाना खाया और वह सो गई। पीड़िता को सोता देख आकाश ने उसके कंधे पर सिर रख दिया। पीड़िता ने कई बार उसके सिर को अपने कंधे से हटाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी आकाश (Accused Akash) की हरकतें यहीं पर नहीं रुकी। उसने पहले उसकी टीशर्ट के अंदर हाथ डाला और फिर अपना हाथ उसकी ट्राउजर के अंदर डाल दिया। इसके बाद, आरोपी ने उसके गर्दन और और लिप्स पर किस करना शुरू कर दिया।
इसी बीच, पीड़िता की आंख खुल गई और उसने धक्का देकर आरोपी आकाश (Accused Akash) को खुद से अलग करने की कोशिश की। जिस पर आरोपी ने उसे दबोच लिया और कान में फुसफसाते हुए बोला- ‘तुझे किस करने का मन कर रहा है… तू किसी से कमिटेड मत होइयो… तू मुझे नंबर दे अपना।’
परिजनों ने दर्ज कराई एफआईआर
इसके बाद, पीड़िता ने किसी तरह से खुद को आरोपी के चंगुल से छुडाया और दूसरी सीट पर जाकर बैठ गई। दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पहुंचने के बाद जब पीड़िता की मां को अपनी बेटी के साथ हुए मोलेस्टेशन (Molestation) के बाबत पता चला तो उन्होंने उस आरोपी युवक आकाश को रोकने की कोशिश। लेकिन, वह उनके साथ भी गाली गलौज करते हुए चला गया। इसके बाद, पीड़िता ने फोन कर पूरी घटना की जानकारी अपने पिता को दी। वहीं इस बाबत पता चलते ही पीड़िता के पिता दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पहुंचे और मूरे मामले से आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) को अवगत कराया।