1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video: बंदर ने यात्री के साथ किया शरारत ,यह घटना भाई जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा, Video देख बोले यूजर्स

Viral Video: बंदर ने यात्री के साथ किया शरारत ,यह घटना भाई जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा, Video देख बोले यूजर्स

इंसान रोज रोज काम के चक्कर में थक जाता है वही सुबह से शाम ऑफिस फिर घर। ऐसा करते करते जब इंसान परेशान हो जाता है  तब वो अपने कहीं घूमने के लिए टाइम निकाल कर जाता है। जहां वो घूमने  जाता है वो उसके लिए मैमोरी बना जाती है। अक्सर सीन को एक फिल्म के तरह अपने दिमाग में और आखो में कैप्चर कर लेता है। लेकिन कभी कभी तो ट्रिप पर इंसान के साथ कुछ ऐसा होता है जिसे वो चाहकर भी नही भुला सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ इस इंसान के साथ आइए जानते हैं ...

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

इंसान रोज रोज काम के चक्कर में थक जाता है वही सुबह से शाम ऑफिस फिर घर। ऐसा करते करते जब इंसान परेशान हो जाता है  तब वो अपने कहीं घूमने के लिए टाइम निकाल कर जाता है। जहां वो घूमने  जाता है वो उसके लिए मैमोरी बना जाती है। अक्सर सीन को एक फिल्म के तरह अपने दिमाग में और आखो में कैप्चर कर लेता है। लेकिन कभी कभी तो ट्रिप पर इंसान के साथ कुछ ऐसा होता है जिसे वो चाहकर भी नही भुला सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ इस इंसान के साथ आइए जानते हैं …

पढ़ें :- Video-मौत सामने फिर भी नहीं छोड़ा साथ, एक साथी को बचाने नदी में कूदा बंदरों का झुंड, मनुष्य की तुलना में जानवर होते हैं बेहतर दोस्त

शख्स के साथ ऐसा क्या हो गया?

इस वायरल वीडियों में जो दिख रहा कि उसे देखकर आपकी आपको बहुत मज़ा आएगा। यहाँ एक युवक किसी किले पर चढ़ाई कर रहा है। इस दौरान और भी कई सारे लोग उसके नीचे दिखाई दे रहे हैं जो चढ़ाई कर रहे हैं और वीडियो उसके ऊपर मौजूद शख्स ने बनाया है। अचानक से उस आदमी के पास एक बंदर आ जाता है। वो उसे धमकाता है। यह देख दूसरे लोग भी डर जाते हैं और उसे हिलने के लिए मना करते हैं। इसके बाद बंदर अपनी चेकिंग शुरू करता है। वो उस आदमी का बैग खोलकर सारे कपड़े नीचे गिराने लगता है। वो शायद खाने के लिए कुछ खोज रहा था।

 यहां देखें   वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर mr_manish_kharte_05 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 90 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई अगर तू हिल गया तो नीचे वाले हिलने लायक नहीं रहेंगे। दूसरे यूजर ने लिखा- जगह भी हमारी होगी और गोली भी हमारी होगी। तीसरे यूजर ने लिखा- बहुत अच्छी जगह मुलाकात हुई है।

 

पढ़ें :- Viral Video : दिल्ली में Blinkit की तेज ​सर्विस देख अमेरिकी व्लॉगर को लगा झटका, तारीफ कर कह दी ऐसी बात

 

 

 

 

 

पढ़ें :- पिता के गर्भ से हुए उत्पन्न मांधाता को देवराज इंद्र ने पिलाया था दूध, आज भी दूध की उम्मीद से छोटे बच्चे चूंसते हैं अपना अंगूठा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...