HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Moradabad News: बाइक सवार 3 हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर बीजेपी नेता की हत्या, देखें CCTV Video

Moradabad News: बाइक सवार 3 हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर बीजेपी नेता की हत्या, देखें CCTV Video

नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी (Parshwanath Pratibha Society located in New Moradabad) में गुरुवार शाम छह बजे भाजपा नेता व असमोली ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी रहे अनुज चौधरी (BJP leader Anuj Chowdhary) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके सिर, कंधे और पीठ में चार गोलियां मारी गईं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुरादाबाद। नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी (Parshwanath Pratibha Society located in New Moradabad) में गुरुवार शाम छह बजे भाजपा नेता व असमोली ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी रहे अनुज चौधरी (BJP leader Anuj Chowdhary) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके सिर, कंधे और पीठ में चार गोलियां मारी गईं। वह अपने दोस्त के साथ सोसायटी में ही सड़क पर टहल रहे थे, जबकि उनका गनर और स्टाफ फ्लैट में मौजूद था।

पढ़ें :- IAS अरुणवीर सिंह को मिलेगा 7 वीं बार मिलेगा सेवा विस्तार ! शासन से जल्द लग सकती है मुहर

परिजनों ने चुनावी रंजिश को वजह बताते हुए असमोली ब्लॉक प्रमुख (Asmoli Block Head) के पति और उसके बेटे सहित चार पर मुकदमा दर्ज कराया है। संभल जिले के एचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के अलिया नेकपुर निवासी अनुज चौधरी (Anuj Chowdhary)मझोला क्षेत्र में पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी (Parshwanath Pratibha Society) में टावर टी-7 के फ्लैट नंबर 401 और 402 में रहते थे। उन्होंने असमोली ब्लॉक के प्रमुखी (Asmoli Block Head) का चुनाव लड़ा था।

पढ़ें :- पहले अमृत स्नान पर 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने महाकुंभ की तस्वीर शेयर करते हुए कहा

संभल पुलिस से उन्हें एक सरकारी गनर मिला था। अनुज ने अपनी सुरक्षा में दो निजी गनर भी रखे थे। रोज की तरह अनुज शाम छह बजे सोसायटी में ही अपने दोस्त पुनीत निवासी संभल के साथ टहल रहे थे। वह टहलते हुए गेट संख्या एक के सामने सड़क पर पहुंच गए। इस दौरान पीछे से बाइक पर तीन बदमाश आए।

बाइक चला रहे बदमाश ने हेमलेट पहन रखा था। जबकि पीछे बैठे दोनों बदमाश बेनकाब थे। तीनों ने 315 बोर तमंचे और पिस्टल से अंधाधुंध गोलियां चला दीं। सिर, पीठ और कंधे में गोली लगने पर अनुज मौके पर ही गिर गए, जबकि साथी पुनीत जान बचाने के लिए पार्क की ओर दौड़ा तो बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया।

फायरिंग की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग अपने फ्लैटों से बाहर निकले तो बदमाश गेट संख्या एक से भाग गए। पुलिस ने अनुज को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएसपी हेमराज मीना, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों से पूछताछ की।

पहली गोली चलती बाइक से ही अनुज के सिर में मारी

मुरादाबाद में पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में रहने वाले कुछ लोग टहल रहे थे तो कुछ लोग टहलने जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान अनुज अपने दोस्त पुनीत चौधरी के साथ फ्लैट से निकले और जीने से नीचे आने के बाद गेट नंबर एक के सामने सड़क पर टहलने लगे। अनुज और पुनीत से कुछ ही दूरी पर एक अन्य व्यक्ति मोबाइल पर बात करते हुए टहल रहा था। ठीक 6 बजे पीछे से एक बाइक आई। जिस पर तीन युवक सवार थे। बाइक अनुज के समीप पहुंची तभी पीछे बैठे व्यक्ति ने अनुज के सिर पर तमंचा सटाकर गोली मार दी।

पढ़ें :- भाजपा को सत्ता से हटाकर उसके कुशासन का अन्त करेगी जनता, उसे 2027 का इंतजार : अखिलेश यादव

जिससे अनुज औंधे मुंह सड़क पर गिर गया, जबकि उनका दोस्त बराबर में खड़ी कार के पीछे पार्क की ओर भाग गया जबकि मोबाइल पर बात करते हुए टहल रहा तीसरा व्यक्ति बिना कुछ सोचे ही सीधे गेट की तरफ भाग गया। छह बजकर आठ सेकेंड पर दो हत्यारोपी बाइक से उतरे और उन्होंने एक साथ सिर, कंधे में एक-एक और गोली मारी। अनुज को चार गोली मारने में आरोपियों को मात्र 15 सेकेंड लगे। तभी पुनीत ने वापस आने का साहस दिखाया तो एक बदमाश उसके पीछे दौड़ा और फायरिंग की। जिसमें पुनीत भी घायल हो गया।

घटना से बीस मिनट पहले सोसाइटी में घुसे थे हत्यारोपी

पुलिस जांच में पता चला कि तीनों हत्यारोपी घटना से बीस मिनट पहले ही गेट संख्या दो से घुसे थे। उन्हें गेट पर मौजूद गार्ड मानक सिंह और दीपक ने घुसने नहीं रोका और उनका कोई रिकॉर्ड भी रजिस्टर में दर्ज नहीं किया। इसके अलावा घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी छह बजे बजे गेट संख्या एक से भागे। यहां तैनात सुभाष चंद्र शर्मा ने भी उन्हें नहीं रोका।

ब्लॉक प्रमुख के पति, उसके बेटे समेत चार पर हत्या का केस दर्ज

मझोला थाने में अनुज के दोस्त संदीप सिंह ने असमोली ब्लॉक प्रमुख के पति, उसके बेटे समेत चार पर हत्या का केस दर्ज कराया है। जिसमें उसने बताया कि अनुज चौधरी सोसायटी में टहल रहे थे। इसी दौरान असमोली ब्लॉक प्रमुख के पति प्रभाकर, उसका बेटा अनिकेत निवासी हाजीबेड़ा थाना एचौड़ा कम्बोह जनपद संभल, अमित कुमार निवासी भवालपुर थाना एचोड़ा कम्बोह, पुष्पेंद्र और अन्य बदमाश आए और अनुज की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि पुनीत को गोली मारकर घायल कर दिया।

पढ़ें :- Video : वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने कैसे बचाई अंडमान पुलिस के दो घायल कर्मियों की जान, नहीं था द्वीप पर कोई लैंडिंग जोन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...