1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Moradabad News: ब्याज के पैसे नहीं चुका पाया तो कर दी महिला की हत्या

Moradabad News: ब्याज के पैसे नहीं चुका पाया तो कर दी महिला की हत्या

मुरादाबाद में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुरादाबाद पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने महिला से दो लाख रुपये ब्याज पर लिए थे लेकिन जब इन्हें नहीं चुका पाया तो महिला की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को खेत में फेंककर फरार हो गए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Moradabad News:  मुरादाबाद में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुरादाबाद पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने महिला से दो लाख रुपये ब्याज पर लिए थे लेकिन जब इन्हें नहीं चुका पाया तो महिला की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को खेत में फेंककर फरार हो गए। वही, सड़क किनारे खेत में महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।

पढ़ें :- लखनऊ पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान “Sabki Neeyat Saaf Nahi Hoti” शुरू

मामला मुरादाबाद जनपद के थाना बिलारी क्षेत्र से जुड़ा है। थाना क्षेत्र बीरमपुर के रास्ते पर एक के खेत में एक महिला का शव पड़ा मिला था। महिला की हत्या की सूचना पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मामले में नया मोड़ आ गया। पुलिस के मुताबिक महिला ब्याज पर पैसे देने का काम करती थी। महिला से आरोपियों ने 2 लाख रुपये ब्याज पर लिए थे। महिला बार—बार रुपये की मांग कर रही थी, जिस पर आरोपी ने हत्या की साजिश रच डाली। आरोपी ने अपने भतीजे के साथ मिलकर हत्या कर दी और शव जंगल मे फेंकर फरार हो गए। पुलिस ने आज मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट — रुपक त्यागी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...