यूपी में शनिवार देर रात एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। जिसमें आधा दर्ज से ज्यादा डिप्टी कलेक्टरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। तबादले की लिस्ट देर रात जारी की गई। पीसीएस सुरेंद्र बहादुर सिंह वाराणसी उपजिलाधिकारी बनाए गए हैं।
लखनऊ। यूपी में शनिवार देर रात एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। जिसमें आधा दर्ज से ज्यादा डिप्टी कलेक्टरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। तबादले की लिस्ट देर रात जारी की गई।
इनका हुआ तबादला
पीसीएस सुरेंद्र बहादुर सिंह वाराणसी उपजिलाधिकारी बनाए गए हैं। सुरेंद्र बहादुर मिर्जापुर में एसडीएम के पद पर तैनात थे। पीसीएस अधिकारी उदय भान सिंह, उपजिलाधिकारी वाराणसी बनाए गए हैं। उदय भान सिंह, उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण में ओएसडी थे। पीसीएस ऑफिसर अशोक कुमार का एसडीएम मुजफ्फरनगर से तबादला किया गया है। अशोक कुमार रामपुर के उपजिलाधिकारी बनाये गये हैं। पीसीएस रौशनी यादव का एसडीएम मिर्जापुर से तबादला हुआ है। रौशनी यादव, उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण में ओएसडी बनाई गई हैं।