HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Most Test Runs and Wickets in 2024: टेस्ट क्रिकेट में इन खिलाड़ियों का पूरे साल रहा दबदबा; देखें टॉप-5 प्लेयर्स की लिस्ट

Most Test Runs and Wickets in 2024: टेस्ट क्रिकेट में इन खिलाड़ियों का पूरे साल रहा दबदबा; देखें टॉप-5 प्लेयर्स की लिस्ट

Most Test Runs and Wickets in 2024: आज साल 2024 के आखिरी दिन पूरी दुनिया नए साल के स्वागत की तैयारी में है, जिसके लिए कई शहरों में पब, क्लब और अन्य स्थानों पर जश्न मनाया जाएगा। हालांकि, नए साल में जाने से पहले इस साल की कुछ उपलब्धियों पर नजर डाल लेते हैं। इसी कड़ी में हम क्रिकेट फैंस के लिए उन खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनका पूरे साल टेस्ट क्रिकेट में दबदबा रहा है। आइये, साल 2024 के दौरान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों पर एक नज़र डाल लेते हैं-

By Abhimanyu 
Updated Date

Most Test Runs and Wickets in 2024: आज साल 2024 के आखिरी दिन पूरी दुनिया नए साल के स्वागत की तैयारी में है, जिसके लिए कई शहरों में पब, क्लब और अन्य स्थानों पर जश्न मनाया जाएगा। हालांकि, नए साल में जाने से पहले इस साल की कुछ उपलब्धियों पर नजर डाल लेते हैं। इसी कड़ी में हम क्रिकेट फैंस के लिए उन खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनका पूरे साल टेस्ट क्रिकेट में दबदबा रहा है। आइये, साल 2024 के दौरान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों पर एक नज़र डाल लेते हैं-

पढ़ें :- Video- जसप्रीत बुमराह से भिड़ना कोंस्टास को पड़ा भारी; भारतीय कप्तान ने अगली गेंद में ले लिया बदला

2024 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1- जो रूट (इंग्लैंड): 17 मैच, 31 पारियां, 1556 रन, 262 हाईस्कोर, 55.57 औसत, 63.38 स्ट्राइक रेट, 6 शतक और 5 शतक

2- यशस्वी जायसवाल (भारत): 15 मैच, 29 पारियां, 1478 रन, 214* हाईस्कोर, 54.74 औसत, 69.35 स्ट्राइक रेट, 3 शतक और 9 अर्धशतक

3- बेन डकेट (इंग्लैंड): 17 मैच, 32 पारियां, 1149 रन, 153 हाईस्कोर, 37.06 औसत, 87.04 स्ट्राइक रेट, 2 शतक और 6 अर्धशतक

पढ़ें :- सिडनी टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म; ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर बनाए 9 रन, भारत 176 रन आगे

4- हैरी ब्रूक (इंग्लैंड): 12 मैच, 20 पारियां, 1100 रन, 317 हाईस्कोर, 55.00 औसत, 85.00 स्ट्राइक रेट, 4 शतक और 3 अर्धशतक

5- कामिंडू मेंडिस: 9 मैच, 16 पारियां, 1049 रन, 182* हाईस्कोर, 74.92 औसत, 66.30 स्ट्राइक रेट, 5 शतक और 3 अर्धशतक

2024 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

1- जसप्रीत बुमराह (भारत): 13 मैच, 26 पारियां, 85 मेडन, 71 विकेट, 6/45 बेस्ट, 14.92 औसत, 2.96 इकोनॉमी और 30.16 स्ट्राइक रेट

2- गस एटकिंसन (इंग्लैंड): 11 मैच, 21 पारियां, 52 मेडन, 52 विकेट, 7/45 बेस्ट, 22.15 औसत, 3.73 इकोनॉमी और 35.61 स्ट्राइक रेट

पढ़ें :- सिडनी टेस्ट से पहले कोच गंभीर ने फैंस को दी बुरी खबर; टीम इंडिया का स्टार गेंदबाज हुआ बाहर

3- शोएब बशीर (इंग्लैंड): 15 मैच, 25 पारियां, 37 मेडन, 49 विकेट, 5/41 बेस्ट, 40.16 औसत, 3.75 इकोनॉमी और 64.22 स्ट्राइक रेट

4- मैट हेनरी (न्यूजीलैंड): 9 मैच, 18 पारियां, 56 मेडन, 48 विकेट, 7/67 बेस्ट, 18.58 औसत, 3.28 इकोनॉमी और 33.97 स्ट्राइक रेट

5- रविंद्र जड़ेजा (भारत): 12 मैच, 21 पारियां, 47 मेडन, 48 विकेट, 5/41 बेस्ट, 24.29 औसत, 3.32 इकोनॉमी और 43.77 स्ट्राइक रेट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...