HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. रिलेशनशिप
  3. Mother’s Day Special: इस मदर्स डे अपनी मां को दें ये सरप्राईज, करें ये काम

Mother’s Day Special: इस मदर्स डे अपनी मां को दें ये सरप्राईज, करें ये काम

मां ऐसा शब्द है जिस पर जितना लिखा जाएं ..कम है। एक मां ही है जो सातों दिन साल के 365 दिन अपने बच्चे और परिवार के लिए जीती है काम करती है..

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Mother’s Day Special: मां ऐसा शब्द है जिस पर जितना लिखा जाएं ..कम है। एक मां ही है जो सातों दिन साल के 365 दिन अपने बच्चे और परिवार के लिए जीती है काम करती है..कभी खुद के लिए कुछ नहीं सोचती …वैसे तो मां के लिए किसी दिन की जरुरत नहीं …मां से दिन होता है।

पढ़ें :- डेंगू या मलेरिया होने पर मां अपने शिशु को स्तनपान करा सकती है या नहीं

अगर इस Mother’s Day पर आप अपनी मां को खुश करना चाहते हैं। समझ नहीं आ रहा ऐसा क्या करें जिससे आपकी मां स्पेशल फील कराएं। तो यहां आज हम आपको कुछ आईडिया बताने जा रहे है जिससे अपनी मां को खुश कर सकती है। मां को महंगे गिफ्ट की चाहत नही होती अपने बच्चों और परिवार के साथ बिताया बेहतरीन वक्त उनके लिए सबसे खास होता है। यही खूबसूरत गिफ्ट होता है।

Mother's Day Special

मां का फेवरेट खाना अपने हाथ से बना कर खिलाएं

सबसे पहले तो कोशिश करें एक दिन अपनी मां को आराम दें। उन्हें छुट्टी दें जहां तक हो सके किचन का सारा काम करें। उनका फेवरेट खाना अपने हाथों से बना कर खिलाएं। कीचन के सारे काम खुद ही करें। मां को कम से कम एक दिन की छुट्टी देकर स्पेशल फील कराएं।

पढ़ें :- PTM में क्या सिर्फ टीचर्स की ही सुनकर चले आते हैं आप, टीचर्स से अपने बच्चों के बारे में ये सवाल पूछे ये सवाल

Mother's Day Special

मां को उनकी फेवरेट जगह घूमाएं

इस मदर्स डे (Mother’s Day) अपनी मां को उनकी फेवरेट जगह घूमाने ले जाएं। मां को मूवी दिखाने ले जाएं।

अपने हाथ से कोई गिफ्ट बनाकर दें

अपनी मां अपने हाथों से कोई गिफ्ट बनाकर दें या कार्ड बनाकर दें। पेंटिग बनाकर भी दे सकती हैं।

पढ़ें :- कुंवारे पुरुषों की तुलना में शादीशुदा पुरुष रहते हैं अधिक खुश और जवान

उनका रुम डेकोरेट कर सकती है

मदर्स डे (Mother’s Day)  पर अपनी मां का कमरा खूब अच्छे से सजा सकती है। इसके अलावा उनकी फोटोज को सजा कर पूरे कमरे में लगा सकती है। सरप्राइज उन्हें पसंद आएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...