1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Unisoc T606 प्रोसेसर और AI 50MP का कैमरा के साथ Moto G04s करेगा एंट्री; कीमत होगी 8 हजार से कम

Unisoc T606 प्रोसेसर और AI 50MP का कैमरा के साथ Moto G04s करेगा एंट्री; कीमत होगी 8 हजार से कम

Moto G04s Possible Features and Price: मोटोरोला अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन को Moto G04s भारत में 30 मई को लॉन्च करेगी। कंपनी ने खुद इस बात की पुष्टि की है। वहीं, लॉन्च से पहले मोटोरोला के नए फोन की कुछ डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Moto G04s Possible Features and Price: मोटोरोला अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन को Moto G04s भारत में 30 मई को लॉन्च करेगी। कंपनी ने खुद इस बात की पुष्टि की है। वहीं, लॉन्च से पहले मोटोरोला के नए फोन की कुछ डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

पढ़ें :- नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, बोले- देश के कई शहरों में जल्द शुरू होंगी केबल वाली बसें

Moto G04s के संभावित फीचर्स की बात करें तो यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.6 इंच का 90Hz डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें Unisoc T606 प्रोसेसर मिलता है, जो 4GB RAM, 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज, Android 14 और Dolby Atmos साउंड सपोर्ट के साथ जुड़ा है।

अपकमिंग हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा एलईडी फ्लैश के साथ सिंगल AI 50MP का रियर कैमरा यूनिट मिल सकता है, जिसे पोर्ट्रेट मोड और ऑटो नाइट विजन सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

फोन की कीमत की बात करें तो भारत में Moto G04 के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये होने की उम्मीद है। कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर इसकी माइक्रोसाइट अब लाइव कर दी है, ऐसे में इसे Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है।

 

पढ़ें :- सिर्फ 9999 रुपये में लॉन्च हुआ Redmi नया 5G फोन; 6GB RAM के साथ मिलेगा 128GB स्टोरेज

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...