HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Mouni Roy ‘पतली कमरिया’ सॉन्ग पर दिखाये गज़ब मूव्स, फैंस दे रहे गज़ब रिएक्शन… video

Mouni Roy ‘पतली कमरिया’ सॉन्ग पर दिखाये गज़ब मूव्स, फैंस दे रहे गज़ब रिएक्शन… video

Mouni Roy ने पतली कमरिया पर किया गज़ब डांस, फैंस दे रहे रिएक्शन

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: मौनी रॉय का हाल ही में पतली कमरिया सॉन्ग रिलीज हुआ था, जिसने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। गाने में जहां मौनी रॉय की अदाएं तो वहीं दूसरी और सुखि की सिंगिंग तारीफ के लायक थी।

पढ़ें :- जब फिल्म में Govind Namdev ने निभाया साधु का रोल, भड़के संतों ने की जमकर पिटाई

आपको बता दें, गाने से इतर हाल ही में मौनी का ‘पतली कमरिया’ सॉन्ग से जुड़ा वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह धमाकेदार अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस गाने को डांस ऑफ टैलेंट ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है, जिसे अभी तक 91 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।


मौनी रॉय वीडियो में ग्रे एंड ब्लैक आउटपिट में डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में मौनी रॉय का पतली कमरिया सॉन्ग पर डांस तेजस ढोके ने कोरियोग्राफ किया है। इसमें एक्ट्रेस के स्टेप्स और उनकी एनर्जी कमाल की लग रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)


मौनी रॉय वीडियो में हर एक स्टेप बखूबी करती हुई दिखाई दे रही हैं।  बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने पतली कमरिया सॉन्ग पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया था, जिसे लेकर फैंस और टीवी कलाकारों ने उनकी खूब तारीफें की थीं।

पढ़ें :- क्या युजवेंद्र चहल को तलाक देने वाली हैं धनश्री, प्रतीक उतेकर संग तस्वीरों ने मचाया बवाल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...