1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. MP Weather : मध्‍य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से राहत, हल्की बूंदाबांदी का अनुमान, 23 जुलाई को तेज होगी बारिश

MP Weather : मध्‍य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से राहत, हल्की बूंदाबांदी का अनुमान, 23 जुलाई को तेज होगी बारिश

मध्‍य प्रदेश में तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से आज राहत मिली है, इस समय एमपी में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। बतादें कि एमपी में अब तक 20.5 इंच पानी गिर चुका है। बारिश से आलम ये थे कि पूरा मध्य प्रदेश में बाढ़ आगई थी।

By Sudha 
Updated Date

भोपल। मध्‍य प्रदेश में तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से आज राहत मिली है, इस समय एमपी में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। बतादें कि एमपी में अब तक 20.5 इंच पानी गिर चुका है। बारिश से आलम ये थे कि पूरा मध्य प्रदेश में बाढ़ आगई थी।
प्रदेश में आज भारी बारिश से कुछ राहत मिली है। वहीं प्रदेश में अगले तीन दिन भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। बस हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान लगाये जा रहें हैं।एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज रविवार को ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहेगा। वहीं 23 जुलाई से फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा। प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में औसत 20.5 इंच बारिश हो चुकी है। निवाड़ी, टीकमगढ़ ऐसे जिले हैं, जहां सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। वहीं, कई जिलों में 80 प्रतिशत से ज्यादा पानी गिर चुका है।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि अगले 24 घंटे में कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। वहीं 21 व 22 जुलाई को भी मौसम साफ रहने के अनुमान है। 23 जुलाई को पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में तेज बारिश शुरू होगी। एक मानसून ट्रफ और डिप्रेशन एक्टिव जरूर है, लेकिन वह मध्‍य प्रदेश से काफी दूर है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की जगह एक्टिविटी शुरू होगी, तब बारिश का दौर चलेगा प्रदेश में शनिवार को तेज बारिश का दौर जारी रहा, लेकिन रविवार को अधिकांश जिलों में मौसम साफ हो गया। दोपहर तक सिर्फ श्योपुर में ही हल्की बारिश हुई। अभी फिलहाल एमपी में भारी बारिश से राहत है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...