HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mulayam Singh Yadav passed away: जानिए मुलायम सिंह यादव अपने पीछे कितनी छोड़ गए संपत्ति

Mulayam Singh Yadav passed away: जानिए मुलायम सिंह यादव अपने पीछे कितनी छोड़ गए संपत्ति

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज निधन हो गया. मुलायम सिंह के निधन से देश में शोक की लहर है. 3 महीने पहले ही मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता का निधन हुआ था.

By शिव मौर्या 
Updated Date
Mulayam Singh Yadav passed away:  समाजवादी पार्टी के संरक्षक और संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज निधन हो गया. मुलायम सिंह के निधन से देश में शोक की लहर है. 3 महीने पहले ही मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता का निधन हुआ था. इसके बाद से मुलायम सिंह और ज्यादा टूट गए थे. मुलायम सिंह यादव के निधन से उनके करोड़ों चाहने वाले बेहद ही परेशान हैं.
मुलायम सिंह यादव राजनीति के अलावा अपने परिवारिक मामलों के कारण भी सुर्खियों में बने रहते थे.  तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव एक बार केंद्र में रक्षा मंत्री का भी पद संभाले थे. वो सात बार सांसद, 8 बार विधायक और एक बार विधान परिषद के सदस्य रहे. आखिर राजनीतिक करियर के अलावा उनके पास कितनी संपत्ति थी. आई जानते हैं मुलायम सिंह यादव अपने पीछे कितनी सम्पति छोड़ गए हैं.
जानिए कितनी है मुलायम सिंह की संपत्ति
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव लोकसभा चुनाव 2019 का चुनाव लड़े थे. इस चुनाव में उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति 20 करोड़ की संपत्ति थी. जिसमें से उनके पास 16 लाख 70 हजार रुपये कैश के रूप में थी. वहीं बैंक में 11 लाख 25 हजार रुपये थे. इसके अलावा उन्होंने पोस्ट ऑफिस में करीब 45 लाख रुपये की सेविंग की थी. इसके साथ उनके नाम की एक गाड़ी है.  उनके हलफनामें के मुताबिक 2 करोड़ 41 लाख रुपये 7.5 किलो गोल्ड के ज्वेलरी उनकी पत्नी के नाम पर है. अगर खेत की बात करें तो मुलायम सिंह यादव के नाम पर 7 करोड़ 89 लाख रुपये की कृषि योग्य जमीन, 22 लाख की नॉ एग्रीकल्चर लैंड है. इसके अलावा 6 करोड़ 12 लाख की रेजिडेशियल बिल्डिंग भी है.

पढ़ें :- Viral Video: बुजुर्ग व्यक्ति ने की दो पिल्लो के साथ हैवानियत, गर्दन मरोड़ कर मारने के बाद पॉलीथीन मेंं भरकर फेंका
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...