टीवी रियलिटी शो झलक दिखलाजा शो (Jhalak Dikhlaja Show) का नया सीजन जल्द ही आने वाला है. वहीं इस बार भी शो में फराह खान और मलायका अरोड़ा जज की कुर्सी पर नजर आयेंगे इतना ही नहीं तीसरे जज की कुर्सी पर एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) नजर आएंगे. खबरों के मुताबिक अरशद वारसी 6 साल बाद टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं.
मुंबई: टीवी रियलिटी शो झलक दिखलाजा शो (Jhalak Dikhlaja Show) का नया सीजन जल्द ही आने वाला है. वहीं इस बार भी शो में फराह खान और मलायका अरोड़ा जज की कुर्सी पर नजर आयेंगे इतना ही नहीं तीसरे जज की कुर्सी पर एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) नजर आएंगे. खबरों के मुताबिक अरशद वारसी 6 साल बाद टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं.
आपको बता दें, वह आखिरी बार 2017 में शो सबसे बड़ा कलाकार में देखा गया था. इस शो में भी वह जज थे. उन्होंने झलक दिखलाजा के सूत्र के हवाले से लिखा- हम अरशद को शो में पाकर खुश हैं. निर्णायक पैनल एकदम सही है. हम प्रतियोगियों की सूची को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं. शो का पहला प्रोमो अगले हफ्ते शूट किया जा सकता है.
हालांकि, इस खबर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इसके अलावा अरशद रज्जमाताज़ (2001), सबसे पसंदीदा कौन (2003), बिग बॉस (2006) और जरा नचके दिखा (2010) में नजर आए थे. उन्होंने करिश्मा और ईशान: सपनों को आवाज दो शो में भी काम किया है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
पढ़ें :- Video-हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने क्रिसमस ट्री के पास करवाया न्यूड फोटोशूट, सिर्फ रेड रिबन से ढका बदन
शो के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में एक्टर शोएब इब्राहिम का नाम सामने आ रहा है. हाल ही में शोएब ने अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की थी. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि प्रोजेक्ट क्या था. फिर बाद में खबर आई कि शोएब झलक दिखलाजा में नजर आएंगे. उन्होंने डांस की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। शो में शोएब की एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.