HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हत्यारोपित नीरज ने किया कुबूल, कहा- ‘मेरी प्रेमिका की बहन पर जबरिया डाल रहा था डोरे, इसलिए की हत्या

हत्यारोपित नीरज ने किया कुबूल, कहा- ‘मेरी प्रेमिका की बहन पर जबरिया डाल रहा था डोरे, इसलिए की हत्या

सफदर इमाम (Safdar Imam) प्रेमिका की बहन पर जबरिया डोरे डाल रहा था। इसलिए उसकी हत्या कर दी। यह स्वीकारोक्ति युवा व्यवसायी की हत्या में गिरफ्तार मुख्य आरोपित ने की है। पुलिस ने घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है, जबकि एक अन्य फरार है। अभियुक्तों के कब्जे से असलहे व कारतूस भी बरामद हुए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

सुलतानपुर। सफदर इमाम (Safdar Imam) प्रेमिका की बहन पर जबरिया डोरे डाल रहा था। इसलिए उसकी हत्या कर दी। यह स्वीकारोक्ति युवा व्यवसायी की हत्या में गिरफ्तार मुख्य आरोपित ने की है। पुलिस ने घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है, जबकि एक अन्य फरार है। अभियुक्तों के कब्जे से असलहे व कारतूस भी बरामद हुए हैं।

पढ़ें :- कौशांबी में जच्चा बच्चा की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, डीएम ने सील किया अस्पताल

बता दें कि 20 अगस्त को गोसाईंगंज के बरुई गांव (Barui Village) के पास सुरौली निवासी सेवानिवृत्त दारोगा के बेटे सफदर इमाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें अज्ञात के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई थी। गोसाईंगंज थानाध्यक्ष आरवी सुमन (Gosainganj police station RV Suman) को स्वाट टीम (Swat Team) के साथ घटना के खुलासा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। टीम ने जासापारा निवासी नीरज सिंह, इसी गांव के पंकज कुमार और बरुई के राज सिंह उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है।

आरोपी बोला – जबरिया फंसा रहा था प्रेमजाल में

पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा (Superintendent of Police Somen Burma) ने गुरुवार को बताया कि पूछताछ के दौरान हत्यारोपित नीरज ने कुबूल किया कि उसकी प्रेमिका की सगी छोटी बहन को सफदर इमाम मोबाइल नंबर देकर जबरिया प्रेमजाल में फंसा रहा था, जबकि वह विरोध कर रही थी।

पीड़िता ने बड़ी बहन से यह हरकत बयां की। उसने सारी बात नीरज को बताई। तब उसने चार दोस्तों के साथ मिलकर सफदर के हत्या की योजना बना डाली। घटना वाले दिन जासापारा गांव (Jasapara Village) से बिजली का काम कर लौट रहे सफदर को रोक लिया। कहासुनी के दौरान उसने नीरज और राजा को एक- एक थप्पड़ जड़ दिए। इसी के कारण उसे गोली मार दी गई। एसपी ने बताया कि फरार एक आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पढ़ें :- इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज एसके यादव ने मुसलमानों को बताया ‘कठमुल्ला’, भड़के ओवैसी ने पूछा- अल्पसंख्यकों को कैसे मिलेगा न्याय?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...