कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद विपक्षी पार्टियों ने भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इसको लेकर कांग्रेस ने आज दिल्ली स्थित राजघाट पर सत्याग्रह का आयोजन किया है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी समेत अन्य नेता शामिल हुए हैं।
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद विपक्षी पार्टियों ने भाजपा सरकार (BJP government) को घेरना शुरू कर दिया है। इसको लेकर कांग्रेस ने आज दिल्ली स्थित राजघाट पर सत्याग्रह का आयोजन किया है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) समेत अन्य नेता शामिल हुए हैं। इस दौरान प्रियंका गांधी ने राजघाट पर जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर जमकर निशाना साधा।
इस देश के लोकतंत्र को मेरे परिवार के खून ने सींचा है।
जो सोचते हैं कि हमें अपमानित कर, एजेंसियों से छापे मरवाकर हमें डरा देंगे, वो गलत सोचते हैं।
हम डरने वाले नहीं हैं।
: 'संकल्प सत्याग्रह' में @priyankagandhi जी pic.twitter.com/hci3LXwIjS
पढ़ें :- उनका काम संविधान और अंबेडकर जी के किए गए काम को खत्म करना है...राहुल गांधी ने गृहमंत्री के बयान पर साधा निशाना
— Congress (@INCIndia) March 26, 2023
उन्होंने कहा कि, संसद में मेरे शहीद पिता का अपमान किया। शहीद के बेटे को ‘मीर जाफर‘ कहा गया। बीजेपी के सीएम कहते हैं कि इनके पिता कौन हैं? पीएम भरी संसद में ‘नेहरू सरनेम‘ पर सवाल उठाते हैं? आप पर तो कोई केस नहीं होता, आपकी सदस्यता रद्द नहीं होती। प्रियंका गांधी ने कहा कि, इस देश के लोकतंत्र को मेरे परिवार के खून ने सींचा है। जो सोचते हैं कि हमें अपमानित कर, एजेंसियों से छापे मरवाकर हमें डरा देंगे, वो गलत सोचते हैं। हम डरने वाले नहीं हैं।
मोदी जी हमें कमजोर समझ रहे
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने भी पीएम मोदी (PM Modi) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार और मोदी जी हमें कमजोर समझ रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति अहंकार से हमें कुचलने का प्रयास करेगा तो हम उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे। राहुल गांधी जी इस देश की जनता के लिए, आपके लिए, महिलाओं के लिए, युवाओं के लिए लड़ रहे हैं। बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लड़ रहे हैं।