HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा:छपवा टोल प्लाजा अवैध वसूली मामले की जांच में जुटे अधिकारी

नौतनवा:छपवा टोल प्लाजा अवैध वसूली मामले की जांच में जुटे अधिकारी

छपवा टोल प्लाजा अवैध वसूली मामले की जांच में जुटे अधिकारी

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज :: नौतनवा के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित छपवा टोल प्लाजा पर अवैध वसूली के वायरल वीडियो का मामला गरमाता ही जा रही है। डीएम व एसपी ने मामले का संज्ञान लिया तो स्थानीय स्तर पर जांच शुरू हो गई। एसडीएम मुकेश कुमार सिंह व सीओ आभा सिंह मामले की जांच में जुटे तो एनएचएआई के अधिकारियों को भी पत्र भेज कर विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए। टोल प्लाजा के पूर्व दो कर्मियों के द्वारा लगाए गए आरोपो पर अधिकारियों ने जांच के दौरान जुटाए गए सबूत की वास्तविकता जानने के लिए उसे एनएचएआई को भेजा है।

पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद छपवा टोल प्लाजा की मुसीबत बढ़ती जा रही है। टोल प्लाजा से वाहनों को दिए गए रसीद भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे थे। उक्त रसीद को हैंड मशीन से प्रिंट कर गैर फास्टट्रैग वाहनों को दिए जाने का आरोप था। जांच अधिकारी यह तस्दीक कर रहे हैं कि ये रसीद हैंड मशीन से निकली हैं या एनएचआई के सिस्टम से? अधिकारियों का मानना है कि प्लाजा के जिम्मेदारों ने यदि एनएचएआई के सिस्टम से रसीद जारी किया होगा तो वह अवश्य ही उनके पोर्टल पर अपलोड होगा। सीओ आभा सिंह ने कहा कि मामले की जांच जारी है। टोल प्लाजा के पूर्व कर्मियों द्वारा लगाए गए आरोप के हिसाब से जो भी साक्ष्य सामने आए हैं, उन्हें विभागीय जांच के लिए एनएचएआई को भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...