अस्पताल चौराहे पर दिनभर जाम, मरीज-छात्र बेहाल, जिम्मेदार मौन
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नगर पालिका परिषद नौतनवा के अंतर्गत भगत सिंह चौराहा, जिसे आमतौर पर अस्पताल चौराहा कहा जाता है, इन दिनों भीषण जाम की समस्या का केंद्र बना हुआ है। दिनभर मालवाहक ट्रकों और ई-रिक्शाओं की बेतरतीब आवाजाही के चलते यहां हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है।
इस जाम का सबसे अधिक खामियाजा अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों, उनके परिजनों तथा स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। कई बार एंबुलेंस तक जाम में फंस जाती हैं, जिससे मरीजों के इलाज में देरी होने की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों के अनुसार हालात इतने बदतर हैं कि घंटों तक जाम लगा रहता है।
स्थानीय नागरिक गौतम जोशी, अनूप जायसवाल, गौरव जायसवाल, मोहित गुप्ता, शुभम जायसवाल, चंदन, वरुण, गोपाल मद्धेशिया, राहुल चौधरी, राहुल शर्मा, आलोक जोशी और शिव प्रकाश अग्रहरि का कहना है कि इस चौराहे पर न तो यातायात पुलिस की नियमित तैनाती है और न ही मालवाहक वाहनों के लिए कोई निर्धारित समय या रूट तय किया गया है। वहीं ई-रिक्शा चालक सड़क पर मनमाने ढंग से खड़े होकर सवारी भरते हैं, जिससे जाम की समस्या और विकराल हो जाती है।
सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर समस्या को देखकर भी अनदेखा किए हुए हैं। कई बार शिकायतें किए जाने के बावजूद न तो कोई स्थायी समाधान निकाला गया और न ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अस्पताल चौराहे पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, मालवाहक ट्रकों की एंट्री पर समयबद्ध रोक लगाई जाए, ई-रिक्शाओं के लिए निर्धारित स्टैंड बनाए जाएं तथा पुलिस की स्थायी तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को इस विकट जाम से राहत मिल सके।
