HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा:नेपाल जा रही उर्वरक से लदी ट्रक टायर फूटने से पलटी,सड़क पर बिखरे सामान

नौतनवा:नेपाल जा रही उर्वरक से लदी ट्रक टायर फूटने से पलटी,सड़क पर बिखरे सामान

नौतनवा:नेपाल जा रही उर्वरक से लदी ट्रक टायर फूटने से पलटी,सड़क पर बिखरे सामान

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::नौतनवा बाईपास नेशनल हाईवे पर आज दोपहर को एक ट्रक के टायर को फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई । इस घटना में किसी के हाताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस मौके पर पहुंचकर सड़क पर बिखरे हुए सामान को एकत्रित कर मार्ग को सुचारू रूप से संचालित करने में जुटी हुई है ।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

जानकारी के मुताबिक नौतनवा रेलवे माल गोदाम से एक ट्रक उर्वरक लादकर नेपाल जा रहा था कि नौतनवा बाईपास स्थित मॉडर्न एकेडमी स्कूल के पास ट्रक का टायर फूट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। फिलहाल इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.इतना अवश्य है कि ट्रक मे लदा सामान सड़क पर बिखर गया जिसके कारण कुछ देर के लिए आवागमन में दिक्कतें हुई। खबर मिलते ही नौतनवा पुलिस मौके पर पहुंचकर सड़क पर बिखरे सामान को एकत्रित कराकर आवागमन प्रारंभ कर दिया है। हादसे का शिकार ट्रक सोनौली थाना क्षेत्र के कुनसेरवा का बताया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...