1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. NCB ने भारतीय नौसेना के साथ मिलकर की बड़ी कार्रवाई, ईरानी नाव से हेरोइन की बड़ी खेप की बरामद

NCB ने भारतीय नौसेना के साथ मिलकर की बड़ी कार्रवाई, ईरानी नाव से हेरोइन की बड़ी खेप की बरामद

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने भारतीय नौसेना (Indian Navy) के साथ मिलकर एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस संयुक्त अभियान में कोच्चि में समुद्र तट से 200 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन को जब्त किया है। एनसीबी की तरफ से कहा गया है कि ये संदिग्ध हेरोइन ईरानी नाव से बरामद की गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने भारतीय नौसेना (Indian Navy) के साथ मिलकर एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस संयुक्त अभियान में कोच्चि में समुद्र तट से 200 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन को जब्त किया है। एनसीबी की तरफ से कहा गया है कि ये संदिग्ध हेरोइन ईरानी नाव से बरामद की गई है।

पढ़ें :- US ने तीन भारतीय कंपनियों पर लगायी पाबंदी, ईरान के साथ कारोबार पर कार्रवाई

इसके साथ ही नाव पर सवार चालक समेत छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। उधर, महाराष्ट्र में भी बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां मुंबई के एयरपोर्ट से बुधवार को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की ओर से 80 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 16 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है।

एक अधिकारी के मुताबिक खुफिया जानकारी के आधार पर एक यात्री को बुधवार को रोका गया और उसके सामान की तलाशी ली गई, जिसके बाद उसके पास से प्रतिबंधित पदार्थ मिला।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...