HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. भगवान राम पर NCP नेता जितेंद्र आव्हाड ने की विवादित टिप्पणी, फिर माफी मांगी, बोले- राम हमारे दिल में…

भगवान राम पर NCP नेता जितेंद्र आव्हाड ने की विवादित टिप्पणी, फिर माफी मांगी, बोले- राम हमारे दिल में…

एनसीपी शरद पवार गुट (NCP Sharad Pawar Faction) के नेता डाॅ. जितेंद्र आह्वाड (Dr.Jitendra Awhad) ने भगवान राम पर दिए गए विवादित बयान के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि राम हमारे जुबान पर नहीं, बल्कि हमारे दिल में हैं। मैं कभी इतिहास को उध्वस्त नहीं करता। भगवान राम हमारे प्रभु हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। एनसीपी शरद पवार गुट (NCP Sharad Pawar Faction) के नेता डाॅ. जितेंद्र आह्वाड (Dr.Jitendra Awhad) ने भगवान राम पर दिए गए विवादित बयान के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि राम हमारे जुबान पर नहीं, बल्कि हमारे दिल में हैं। मैं कभी इतिहास को उध्वस्त नहीं करता। भगवान राम हमारे प्रभु हैं। मैंने कल कहा था भगवान राम मांसाहारी थे। मुझे विवाद को बढ़ाना नहीं है, लेकिन में वाल्मीकि रामायण में कुछ पंक्ति है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस पर भड़की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,बोलीं- गुंडे बेटी को उठा रहे, पिता को मारा, अभी तक नहीं हुई FIR,सो रहे हैं क्या?

उसमें क्या लिखा है वो नहीं पढूंगा, जिसको पढ़ना है पढ़ लें। कई पब्लिकेशन ने उसे लेकर छापा है। वाल्मीकि रामायण के बारे में किसी को हस्तक्षेप है तो बताए। मैं कोई भी बात बिना अभ्यास के नहीं बोलता हूं। यहां अभ्यास की महत्व नहीं है। लोग भावना को महत्व देते हैं इसलिए मैं कहता हूं की अगर किसी का दिल दुखा है तो मैं माफी मांगता हूं। खेद व्यक्त करता हूं।

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जिसके पास लॉजिक नहीं होता है वो इस तरह से काम करते हैं। अरे वो हमारे राम हैं, सबके राम हैं और उन्होंने 14 साल वनवास किया है। राम हमारे जुबान पर नहीं बल्कि दिल में हैं।

आह्वाड ने क्या कहा था?

शरद पवार गुट (Sharad Pawar Faction)के नेता जितेंद्र आह्वाड (Jitendra Awhad) ने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि राम मांसाहारी थे। वे जंगल में शिकार करके खाते थे। उन्होंने कहा कि 14 साल तक जंगल में रहने वाला इंसान शाकाहारी कैसे हो सकता है। इसलिए राम शाकाहारी नहीं मांसहारी थे। आह्वाड के इस टिप्पणी पर बीजेपी भड़की हुई है। बीजेपी और अजित पवार गुट (Ajit Pawar Faction) के कार्यकर्ताओं ने आव्हाड के खिलाफ मुंबई में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

पढ़ें :- अजित पवार, बोले- प्रतिभा काकी आप मुझे हरवाओगी क्या? शरद पवार ने 80 साल की पत्नी को उतारा चुनावी मैदान में

आव्हाड के बयान पर बवाल, बीजेपी बोली- भेजेंगे जेल

भगवान राम पर विवादित बयान देकर एनसीपी शरद गुट (NCP Sharad Pawar Faction)  के नेता जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) बुरी तरफ फंस गए हैं। बीजेपी नेता राम कदम ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। राम कदम ने कहा कि त्रेता युग में रावण का अहंकार नहीं टिक पाया तो आह्वाड क्या चीज है। इंडी गठबंधन का घमंड भी नहीं टिक पाएगा। बीजेपी नेता ने कहा कि हिंदुओं को उकसाने का काम किया जा रहा है।

राम कदम ने कहा कि आह्वाड निश्चित ही जेल जाएंगे। हम उनके खिलाफ मुकदमा करेंगे। ये सिर्फ आह्वाड का बयान नहीं है बल्कि इंडी गठबंधन के नेताओ का बयान है। उन्होंने आगे कहा कि बार-बार हिंदू धर्म का मजाक बनाया जा रहा है। इन्हें क्या हो गया है? शरद पवार (Sharad Pawar) , उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) चुप्प क्यों हैं? बार-बार हिंदू धर्म को आहत करना और किसी एक मजहब को खुश करना यही इनकी मंशा है।

आव्हाड को कभी माफ नहीं करेगा हिंदू समाज

राम कदम ने कहा कि आह्वाड संघ के बारे में क्या जानते हैं ? वो संघ की बैठक में कभी गए हैं? बीजेपी नेता ने कहा कि भगवान राम 14 साल कंद-मूल और फल खाकर जंगल में रहे थे। उनकी गिरफ्तारी करनी होगी। उन्हे जेल भेजना पड़ेगा। राम कदम ने कहा कि 22 जनवरी को लेकर इन लोगो के पेट में दर्द हो रहा है। हिंदू समाज आव्हाड को कभी माफ नहीं करेगा। बता दें कि आह्वाड के खिलाफ बीजेपी मुम्बई में प्रदर्शन कर रही है। बीजेपी आह्वाड के खिलाफ FIR की मांग कर रही है।

पढ़ें :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार में शरद पवार के वीडियो इस्तेमाल करने पर अजित को SC की फटकार, कहा-अपने पैरों पर खड़ा होना होगा…

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...