टीवी सीरियल बालिका वधू फेम अभिनेत्री नेहा मर्दा शादी के 10 साल के बाद मां बनीं. उनकी प्री-मैच्योर डिलीवरी हुई थी. नेहा ने बेबी संग फोटोशूट की फोटोज साझा की हैं. व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन में नेहा स्टनिंग लगीं. उनकी बेटी को रैप किया हुआ है.
Neha Marda Photoshoot: टीवी सीरियल बालिका वधू फेम अभिनेत्री नेहा मर्दा शादी के 10 साल के बाद मां बनीं. उनकी प्री-मैच्योर डिलीवरी हुई थी. नेहा ने बेबी संग फोटोशूट की फोटोज साझा की हैं. व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन में नेहा स्टनिंग लगीं. उनकी बेटी को रैप किया हुआ है.
फोटोज में उन्होंने बेटी की सीने से लगाया हुआ है. तस्वीरों में ट्विस्ट ये है कि नेहा और उनकी बेटी को एक व्हाइट लाइट क्लॉथ में रैप किया गया है.तस्वीरों में मां और बेटी का बॉन्ड साफ दिखाई देता है. ग्लोइंग मेकअप और मिडिल पार्टेड हेयर्स में नेहा मर्दा की सुंदरता की जितनी प्रशंसा की जाए कम है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Emeraldo scam case: जब एमरल्डो स्कैम केस में नेहा कक्कड़ की गिरफ्तारी की तस्वीरें होने लगी वायरल, जाने पूरा मामला
ये सब तो ठीक था, मगर कईयों को नेहा का यूं बेबी संग पोज देना रास नहीं आया. लोगों ने नेहा को ट्रोल किया है. उनका कहना है अपने लाइक्स और क्लिक्स के चक्कर में वो बेबी को ऐसे क्यों टॉर्चर कर रही हैं.
View this post on Instagram
फ्लैश लाइट एवं इतने टाइट कपड़े बच्चे के लिए अच्छे नहीं. इस पर किसी ने लिखा- अपने आपको मशहूर करने के चक्कर में ये लोग बच्चे की परवाह नहीं करते. उसकी सही परवरिश नहीं करते. ऐसी हरकत की कोई आवश्यकता नहीं.
View this post on Instagram