लोक कलाकर नेहा सिंह रठौर (Neha Singh Rathore) एक बार फिर चर्चाओं में हैं। मंगलवार को यूपी पुलिस ने उन्हें नोटिस दिया है। इसमें उनसे सात सवालों के जवाब मांगे गए हैं। ये नोटिस उनके गाने 'यूपी में का बा' पर दिया गया है। नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) को पुलिस को नोटिस मिलने का अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं ने विरोध किया है।
लखनऊ। लोक कलाकर नेहा सिंह रठौर (Neha Singh Rathore) एक बार फिर चर्चाओं में हैं। मंगलवार को यूपी पुलिस ने उन्हें नोटिस दिया है। इसमें उनसे सात सवालों के जवाब मांगे गए हैं। ये नोटिस उनके गाने ‘यूपी में का बा’ पर दिया गया है। नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) को पुलिस को नोटिस मिलने का अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं ने विरोध किया है। अखिलेश यादव ने इसको लेकर योगी सरकार पर निशाना भी साधा है। इस बीच कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने भी यूपी सरकार (UP government) को घेरा है।
उत्सव मना लड़की । जब किसी जनकवि के गीत गाने भर से पुलिस-प्रशासन-सरकार विचलित होने लगें तो समझो सरस्वती तुम्हारे कंठ में सही शब्द उतार रही हैं।आज़म साहब की भैंस ढूँढने में जुटती रही महान पुलिस आज तुझ तक पहुँची है। आरती उतारो दारोग़ा जी की🤓🇮🇳🙏हमने भी पंजाब वालों को लस्सी पिलाई थी https://t.co/uml0TILkdw
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 22, 2023
साथ ही कहा कि, पुलिस-प्रशासन-सरकार विचलित होने लगें तो समझो सरस्वती तुम्हारे कंठ में सही शब्द उतार रही हैं। नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कवि कुमार विश्वास ने लिखा है कि, उत्सव मना लड़की। जब किसी जनकवि के गीत गाने भर से पुलिस-प्रशासन-सरकार विचलित होने लगें तो समझो सरस्वती तुम्हारे कंठ में सही शब्द उतार रही हैं। आज़म साहब की भैंस ढूंढने में जुटती रही महान पुलिस आज तुझ तक पहुंची है। आरती उतारो दारोग़ा जी की, हमने भी पंजाब वालों को लस्सी पिलाई थी।
बता दें कि, यूपी विधानसभा चुनाव में नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) का गाना ‘यूपी में का बा‘ काफी सुर्खियों में था। वहीं, अब कानपुर देहात में हुई दर्दनाक घटना के बाद उन्होंने इस गाने का पार्ट-2 सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसी गाने से मामला जुड़ा है।