HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान क्रैश, प्लेन में सवार 19 में से 18 की मौत

काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान क्रैश, प्लेन में सवार 19 में से 18 की मौत

नेपाल (Nepal) की राजधानी काठमांडू (Capital Kathmandu) के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Tribhuvan International Airport) पर बुधवार सुबह उड़ान भरने के दौरान एक निजी एयरलाइन कंपनी का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 19 लोग सवार थे। इनमें 18 लोगों की मौत की बात सामने आई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

काठमांडू। नेपाल (Nepal) की राजधानी काठमांडू (Capital Kathmandu) के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Tribhuvan International Airport) पर बुधवार सुबह उड़ान भरने के दौरान एक निजी एयरलाइन कंपनी का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 19 लोग सवार थे। इनमें 18 लोगों की मौत की बात सामने आई है।

पढ़ें :- Nepal News : पोखरा से काठमांडू जा रही भारतीय यात्री बस नदी में गिरी, 11 की मौत, 40 यात्री सवार थे, बचाव कार्य जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान पोखरा (Plane Pokhara) जा रहा था और सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हवाई अड्डे (Airport) पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। यात्रियों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।

पढ़ें :- Video : काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे से फिसला विमान हुआ क्रैश,19 लोग थे सवार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पोखरा जाने वाले विमान के उड़ान भरने के दौरान रनवे से बाहर निकल जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। विमान में चालक दल के सदस्यों सहित 19 लोग सवार थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किए गए हैं। जहाज के कैप्टन एमआर शाक्य (Captain of the plane MR Shakya) को अस्पताल ले जाया गया है। हवाई अड्डे (Airport) पर धुएं का घना गुबार देखा गया। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। हादसे के बाद काठमांडू (Kathmandu) के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Tribhuvan International Airport) को एहतियातन बंद कर दिया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...