नेपाल-भारत विकास साझेदारी कार्यक्रम (Nepal-India Development Partnership Programme) के तहत रविवार को भारत सरकार ने नेपाल को 43 एम्बुलेंस और 50 स्कूल बसें दीं हैं। यहां पर काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy in Kathmandu) परिसर में आयोजित एक समारोह में नेपाल के विज्ञान, शिक्षा और प्रौद्योगिकी मंत्री अशोक राय (Nepal's Minister Ashok Rai) ने नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव की उपस्थिति में लाभार्थी संगठनों को वाहनों की चाबियां सौंपीं।
नई दिल्ली। नेपाल-भारत विकास साझेदारी कार्यक्रम (Nepal-India Development Partnership Programme) के तहत रविवार को भारत सरकार ने नेपाल को 43 एम्बुलेंस और 50 स्कूल बसें दीं हैं। यहां पर काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy in Kathmandu) परिसर में आयोजित एक समारोह में नेपाल के विज्ञान, शिक्षा और प्रौद्योगिकी मंत्री अशोक राय (Nepal’s Minister Ashok Rai) ने नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव की उपस्थिति में लाभार्थी संगठनों को वाहनों की चाबियां सौंपीं।
इस दौरान भारत सरकार (Indian government) की ओर दिये गए उपहार के लिए धन्यवाद देते हुए नेपाल के विज्ञान, शिक्षा और प्रौद्योगिकी मंत्री अशोक राय (Nepal’s Minister Ashok Rai) ने कहा कि पहले स्कूलों की मैपिंग (mapping of schools) नहीं होती थी इसलिए मौजूदा समय में नेपाल (Nepal) में स्कूल असमान रूप से वितरित हैं। लेकिन अब स्कूलों का विलय (Merger of schools) करने की योजना बना रहे हैं। स्कूलों के विलय से जाहिर तौर पर छात्रों को अधिक यात्रा करनी पड़ेगी। यही कारण है कि हमारे स्कूलों को परिवहन के अधिक साधनों की आवश्यकता है। बसों की मांग बढ़ी है।
उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में, भारत सरकार (Indian government) के इस तरह के समर्थन से उन जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी और भारतीय दूतावास और सरकार से यह समर्थन मिलता रहेगा। उम्मीद है कि भारत की सहायता निश्चित रूप से हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेगी। भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय दूतावास के साथ-साथ सरकार पड़ोसी और सहयोगी नेपाली नागरिकों के विकास के लिए उनके साथ काम करेगी।
बता दें कि नेपाल-भारत विकास साझेदारी कार्यक्रम (Nepal-India Development Partnership Programme) 1994 से प्रचलन में है। इस कार्यक्रम के तहत भारत सरकार की ओर से अब तक कुल 974 एम्बुलेंस और 234 स्कूल बसें उपहार में दी गई हैं।