HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. नेपाल के राष्ट्रपति ने सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया

नेपाल के राष्ट्रपति ने सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया

नेपाल के नए प्रधानमंत्री के नाम का रविवार को एलान कर दिया गया है। राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल (President Ram Chandra Paudel) ने  सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली (CPN-UML president KP Sharma Oli) को अगला प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से इसका एलान कर दिया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

काठमांडू। नेपाल के नए प्रधानमंत्री के नाम का रविवार को एलान कर दिया गया है। राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल (President Ram Chandra Paudel) ने  सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली (CPN-UML president KP Sharma Oli) को अगला प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से इसका एलान कर दिया गया है। शपथ ग्रहण समारोह कल सुबह 11 बजे होगा। ओली 11 अक्तूबर 2015 से 3 अगस्त 2016 तक और फिर 5 फरवरी 2018 से 13 जुलाई 2021 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

पढ़ें :- Nepal Monarchy Returns: नेपाल में भ्रष्टाचार से परेशान जनता सड़कों पर उतरी, देश में राजतंत्र की मांग तेज

केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) नई गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे। उनके सामने देश में राजनीतिक स्थिरता को फिर से बहाल करने की जिम्मेदारी होगी। 72 साल के ओली पुष्प कमल दहल प्रचंड (Pushpa Kamal Dahal Prachanda) की जगह लेंगे। दहल ने शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत खो दिया था। इस वजह से संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के तहत नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी।

केपी शर्मा ओली को सोमवार को दिलाई जाएगी शपथ

राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल (President Ram Chandra Paudel)  ने ओली को नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी-एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी (CPN-UML )-नेपाली कांग्रेस (NC) गठबंधन का नया नेता यानी देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया। ओली और नए मंत्रिमंडल को सोमवार को शपथ दिलाई जाएगी।

165 सदस्यों के समर्थन का दावा

पढ़ें :- नेपाल के चौथी बार प्रधानमंत्री बने केपी शर्मा ओली , राष्‍ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ, कैबिनेट में 22 मंत्री

इससे पहले ओली ने शुक्रवार देर रात एनसी अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के समर्थन से अगले प्रधानमंत्री बनने का दावा पेश किया था। उन्होंने प्रतिनिधि सभा (HOR) के 165 सदस्यों के हस्ताक्षर भी पेश किए थे, जिनमें से 77 उनकी पार्टी और 88 एनसी के सदस्य हैं।

इनका मिल सकता है समर्थन

सीपीएन-माओवादी, सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट और राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अलावा जिन्होंने शक्ति परीक्षण के दौरान प्रचंड के पक्ष में मतदान किया था, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी और अन्य छोटी पार्टियों के एनसी-यूएमएल (NC-UML ) गठबंधन का समर्थन करने की संभावना है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जनता समाजवादी पार्टी (JSP), जेएसपी नेपाल, जनमत पार्टी, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी और लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी जैसी छोटी पार्टियों के भी ओली के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल होने की संभावना है।

इस समझौते के तहत बनेगी सरकार

ओली के एक करीबी सूत्रों की मानें तो कुल 21 मंत्रालयों में से नेपाली कांग्रेस (NC)  को नौ मंत्रालय और सीपीएन-यूएमएल (CPN-UML ) को आठ मंत्रालय मिलेंगे, साथ ही प्रधानमंत्री का पद भी मिलेगा। गृह, विदेश, वित्त और ऊर्जा जैसे प्रमुख पदों को एनसी और यूएमएल के बीच बांटा जाएगा। नेपाली कांग्रेस (NC) को गृह मंत्रालय मिलने की संभावना है, जबकि वित्त मंत्रालय यूएमएल (UML )को मिलेगा।

पढ़ें :- नेपाल की संसद में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' विश्वास मत हारे, नई सरकार बनाने की तैयारी शुरू

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...