HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शादी समारोह और पार्टी को लेकर जारी हुआ यूपी में नया आदेश, सीएम ने कहीं ये बातें…

शादी समारोह और पार्टी को लेकर जारी हुआ यूपी में नया आदेश, सीएम ने कहीं ये बातें…

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बीते 12 घंटे के आंकड़ों ने डरा दिया है। यूपी में आज 12 हजार से ज्यादा कोरोना के केस मिले हैं, जो अभी तक के आंकड़ों में सर्वाधिक है। वहीं, इस बीच गोरखपुर में सीएम योगी ने अफसरों को लेकर बैठक की।

By शिव मौर्या 
Updated Date

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बीते 12 घंटे के आंकड़ों ने डरा दिया है। यूपी में आज 12 हजार से ज्यादा कोरोना के केस मिले हैं, जो अभी तक के आंकड़ों में सर्वाधिक है। वहीं, इस बीच गोरखपुर में सीएम योगी ने अफसरों को लेकर बैठक की।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

सीएम ने शादी, पार्टी और सार्वजनिक कार्यक्रम को लेकर कहा कि किसी तरह नौ बजे से पहले ये कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाए। बैठक में सीएम ने कहा कि कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक किया जाए और इसके नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए।

सीएम ने ये निर्देश शनिवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में कोरोना नियंत्रण, कोविड टीकाकरण और इंसेफेलाइटिस उन्मूलन की समीक्षा बैठक में दिए। सीएम ने इस दौरान कहा कि कोरोना का यह दूसरा फेज भी पहले चरण की तरह ही चुनौतीपूर्ण है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...