HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. New TVS Jupiter :  जुपिटर को नए अवतार में लॉन्च करने की पूरी तैयारी , जानें क्या होगा खास

New TVS Jupiter :  जुपिटर को नए अवतार में लॉन्च करने की पूरी तैयारी , जानें क्या होगा खास

TVS Motor ने  Jupiter को नए अवतार में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है।  नया जुपिटर 22 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इस समय यह स्कूटर 110cc और 125cc इंजन में उपलब्ध है। खबरों के अनुसार, कंपनी जुपिटर 110 को नए डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च करने जा रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

New TVS Jupiter :   TVS Motor ने  Jupiter को नए अवतार में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है।  नया जुपिटर 22 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इस समय यह स्कूटर 110cc और 125cc इंजन में उपलब्ध है। खबरों के अनुसार, कंपनी जुपिटर 110 को नए डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च करने जा रही है।

पढ़ें :- New Bajaj Pulsar RS Teased : बजाज ने नई पल्सर का जारी किया टीजर, पल्सर के दीवानों के बीच उत्साह जगा दिया

नेविगेशन की भी सुविधा
नए जुपिटर 110 के डिजाइन में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। इसके फ्रंट लुक में आपको  नई LED हेडलाइट देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा स्कूटर के रियर लुक में भी नई LED टेललाइट देखने को मिलने वाली है। इसमें एक लम्बी और सॉफ्ट सीट देखने को मिल सकती है जो लंबी दूरी पर भी कम्फर्ट बनाये रख सकती है। इस सस्कूटर में एक LCD डिस्प्ले मिलेगा जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस होगा। इसके अलवा इसमें नेविगेशन की भी सुविधा मिलेगी।

फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नए जुपीटर में कॉम्बी ब्रेक,LCD डिस्प्ले,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,टर्न नेवीगेशन,चौड़ी लम्बी सीट,ड्रम ब्रेक,21/13 इंच के टायर्स मिलेंगे।

इंजन और पावर

इंजन और पावर  की बात करें तो नये जुपिटर के इंजन को 109.7cc का इंजन दिया है जो 7.4 bhp और 8.4 Nm का  टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन CVT गियरबॉक्स से लैस है। इस इंजन को अपडेट किया जायेगा ताकि यह बढ़िया माइलेज के साथ अच्छी परफॉरमेंस भी दे सके। यह  स्कूटर इको और पावर मोड के साथ आता है। इस स्कूटर पर कंपनी कुल 17 कलर ऑप्शन  देती है। इस स्कूटर का इंजन काफी अच्छा माना जाता है।

पढ़ें :- Upcoming Cars :  साल 2025 के पहले महीने में इन शानदार कारों की धूम रहेगी , जानें किसकी होगी एंट्री

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...