1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. New UPSC Chairperson: प्रीति सूदन बनीं यूपीएससी की नई अध्यक्ष; 1 अगस्त से संभालेंगी पदभार

New UPSC Chairperson: प्रीति सूदन बनीं यूपीएससी की नई अध्यक्ष; 1 अगस्त से संभालेंगी पदभार

New UPSC Chairperson Preeti Sudan: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का नया अध्यक्ष 1983 बैच की IAS अधिकारी प्रीति सूदन (Preeti Sudan) को चुना गया है।  पूर्व अध्यक्ष मनोज सोनी के इस्तीफा के बाद से यह पद खाली पड़ा था। प्रीति सूदन, 1 अगस्त से यूपीएससी के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

New UPSC Chairperson Preeti Sudan: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का नया अध्यक्ष 1983 बैच की आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन (Preeti Sudan) को चुना गया है। पूर्व अध्यक्ष मनोज सोनी (Manoj Soni) के इस्तीफा के बाद से यह पद खाली पड़ा था। प्रीति सूदन, 1 अगस्त से यूपीएससी (UPSC) के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगी।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन साल 2022 से यूपीएससी (UPSC) की सदस्य रह चुकीं है। उन्होंने पूर्व स्वास्थ्य सचिव का पद संभाला था। प्रीति ने खाद्य प्रसंस्करण और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन विभाग में काम किया है। इसके अलावा वह महिला और बाल विकास विभाग के साथ-साथ रक्षा मंत्रालय में भी काम कर चुकी हैं। बता दें कि ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर विवाद सामने आने के बाद यूपीएससी (UPSC) के पूर्व चीफ मनोज सोनी ने इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, उन्होंने इस्तीफा देने की वजह को निजी कारण बताया था।

Image

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...