HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ‘पहले 10 ओवर में न्यूजीलैंड की गलतियों ने पलट दिया मैच का रुख,’ केन विलिमसन ने बतायी शर्मनाक हार की वजह

‘पहले 10 ओवर में न्यूजीलैंड की गलतियों ने पलट दिया मैच का रुख,’ केन विलिमसन ने बतायी शर्मनाक हार की वजह

Kane Williamson on Defeat Against Afghanistan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 14वें मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 84 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज करके बड़ा उलटफेर कर दिया। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 15.2 ओवर में 75 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलिमसन (Kane Williamson) ने अफगानिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार की वजह बतायी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Kane Williamson on Defeat Against Afghanistan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 14वें मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 84 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज करके बड़ा उलटफेर कर दिया। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 15.2 ओवर में 75 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलिमसन (Kane Williamson) ने अफगानिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार की वजह बतायी है।

पढ़ें :- Kane Williamson World Record: विलियमसन ने शतक जड़कर बना डाला तगड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड; टूटना लगभग नामुमकिन

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलिमसन (Kane Williamson) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में खराब फील्डिंग (Poor Fielding) को हार की एक बड़ी वजह माना है। उनका कहना है कि मैच के पहले 10 ओवर में न्यूजीलैंड की टीम ने जो मौके गंवाएं उसने मैच के नतीजे बदला दिया। विलिमसन ने कहा, ‘सबसे पहले अफगानिस्तान को बधाई, उन्होंने हमें सभी पहलुओं में पछाड़ दिया। उस सतह पर उस स्कोर (159 रन) तक पहुंचने के लिए, उन्होंने अपने विकेट बचाए रखे और एक अच्छा स्कोर बनाया। हमें इसे जल्दी से पीछे छोड़ना होगा और अपनी अगली चुनौती पर वापस जाना होगा।’

न्यूजीलैंड के कप्तान विलिमसन ने आगे कहा, ‘मैच अभ्यास की कमी के कारण खिलाड़ियों को काफी मेहनत करनी पड़ी है। लेकिन यह कठिन था और हमें जल्दी से आगे बढ़ने की जरूरत है।’ अफगानिस्तान के स्पिन अटैक को लेकर उन्होंने कहा, ‘160 रन का पीछा करना मुश्किल था, लेकिन हमें साझेदारियों की जरूरत थी, उन्होंने जो कौशल दिखाया था, उसने हमारे लिए इसे मुश्किल बना दिया।’

खराब फील्डिंग को लेकर विलिमसन बयान

न्यूजीलैंड की टीम को हमेशा से अच्छी फील्डिंग के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन इस मैच में टीम की फील्डिंग सामान्य रही और ओवर थ्रो भी हुआ। टीम की खराब फील्डिंग पर विलिमसन ने कहा, ‘हमारी फील्डिंग कमजोर रही, खासकर पहले 10 ओवरों में, हमारे पास मौके थे और हमने उनका उपयोग नहीं किया।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘हमने मौके का फायदा नहीं उठाया और इससे मैच का नतीजा काफी हद तक बदल गया।’

पढ़ें :- IND vs NZ 2nd Test: पुणे टेस्ट से पहले भारत के लिए राहतभरी खबर; न्यूजीलैंड का धक्कड़ बल्लेबाज हुआ बाहर

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच का हाल

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में शनिवार (भारतीय समयानुसार) को खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ के 80 और इब्राहिम जादरान के 44 रनों की पारी के बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन ने एक विकेट हासिल किया।

दूसरी पारी में 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम अफगानी गेंदबाजी के सामने घुटने टेकती नजर आयी। पहली ही गेंद पर फजलहक फारूकी ने फिन एलन को चलता किया। फिर एक बाद एक झटके लगते रहे और पूरी टीम 15.2 ओवर में 75 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए कॉनवे ने 8, केन विलियमसन ने 9, डेरिल मिचेल ने 5 और ग्लेन फिलिप्स ने 18 की पारी खेली।

फारूकी ने तीन विकेट लेकर न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर की धज्जियां उड़ा दी। उन्होंने इस मैच में कुल चार विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा राशिद खान ने चार और मोहम्मद नबी ने दो विकेट झटके। इस मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज़ को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पढ़ें :- IND vs NZ 1st Test: विराट-अश्विन से लेकर विलियमसन तक; ये खिलाड़ी भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट में लगाएंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...