स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो अपने ग्राहकों के लिए बेहद ही शानदार फोन लेकर आई है। कंपनी ने अपने सस्ते फोन Oppo A58x 5G को लॉन्च् कर दिया है। फोन को फिलहाल घरेलू मार्केट में पेश किया गया है। फोन के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर और 6.56 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है।
News smartphone launch: स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो अपने ग्राहकों के लिए बेहद ही शानदार फोन लेकर आई है। कंपनी ने अपने सस्ते फोन Oppo A58x 5G को लॉन्च् कर दिया है। फोन को फिलहाल घरेलू मार्केट में पेश किया गया है। फोन के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर और 6.56 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है।
कंपनी ने इस फोन में 8जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरोज दी है। साथ ही 5,000 एमएएच बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन की कीमत कंपनी ने करीब 15,500 रुपये रखी है। कंपनी ने अब तक फोन को भारत में लॉन्च करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। ओप्पो ए58एक्स 5जी में 6.56 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो (720 x 1612 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
डिस्प्ले के साथ 269 पीपीआई डेनसिटी और 600 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। फोन के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर और 8 जीबी LPDDR4x के साथ 128 जीबी की यूएफएस 2.2 स्टोरेज मिलती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।